OTT Releases This Week: सितंबर महीने में लगने वाला है नई वेब सीरीज और मूवी का तड़का। इस सितंबर बहुत सारी फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली है।
इसमें बॉलीवुड के साथ हॉलीवुड भी शामिल है।
और पढे
- प्यार में दीवाने हुए Khesari Lal Yadav नहीं कर पाए खुद पर काबू, बीच सड़क पर ही शुरू कर दिया रोमांस
- Khesari Lal Yadav ने रानी चटर्जी के साथ में किया खटियातोड़ रोमांस, पूरी रात एक्ट्रेस को करते रहे तंग
द व्हील ऑफ टाइम सीजन-2 (The Wheel Of Time Season 2)
यह काफी मजेदार और सस्पेंस से भरपूर है। सीरीज रॉबर्ट जॉर्डन के नॉवेल पर बेस्ड है। इसके पहले सीजन पर दर्शकों ने खूब प्यार बरसाया था। यह 1 सितंबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज हो गई है।
स्कैम 2003- द तेलगी स्टोरी (Scam 2003- The Telgi Story)
इसकी कहानी अब्दुल करीम तेलगी के स्टांप पेपर घोटाले पर आधारित है। इसमें लगभग 30000 करोड़ का घोटाला किया गया था। इसे आप सोनी लिव एप पर देख सकते हैं।
हड्डी (Haddi)
इसे देखने के लिए दर्शक बहुत ही बेसब्री से इंतजार कर रहे है। इसमें नवाजुद्दीन सिद्दीकी का एक अलग ही अवतार सामने आया है। इसमें वह एक ट्रांसजेंडर के रोल में है। यह फिल्म zee5 पर 7 सितंबर को देख सकते हैं।
द फ्रीलांसर (The Freelancer)
इस वेब सीरीज में मोहित रैना, अनुपम खेर और कश्मीरा परदेशी जैसे कलाकार हैं। इसकी कहानी “ए टिकट टू सीरिया” पुस्तक पर आधारित है। इसे disney+ हॉटस्टार पर 1 सितंबर को रिलीज किया जा चुका है।
बंबई मेरी जान (Bambai Meri Jaan)
यह वेब सीरीज एस. हुसैन जैदी की कहानी पर आधारित है। इसके कुल 10 एपिसोड है इस वेब सीरीज को आप अमेजॉन प्राइम वीडियो पर 14 सितंबर से देख सकते हैं।
- Web Series: आने वाली वेब सीरीज में मशहूर एक्ट्रेस जाह्नवी नजर आएंगे “गली बॉय” के साथ डरावने अवतार में
- Hot Web Series: कमरे को बंद कर ले पम्मी पहलवान की इन वेब सीरीज को देखने से पहले
- Hindi Web Series: सितंबर 2023 में अवश्य देखें हिंदी यह वेब सीरीज़ स्कैम 2003, बंबई मेरी जान, और बहुत कुछ
- Ullu Web Series: रातों रात पागल कर देगा यह उल्लू का वेब सीरीज अकेले मे देखे वरना बहुत मार खाओगे