OTT Review: दोस्तों! फिल्मों के विपरीत वेब सीरीज के तरफ लोगों का झुकाव तो आप सभी देख रहे हैं। हम सभी जानते हैं कि आजकल लोग विशेष करके हमारे युवा जेनरेशन वेब सीरीज के शौकीन होते जा रहे हैं। इनके अलावा सभी लोग पूरे हफ्ते काम करने के बाद वीकेंड पर कुछ अच्छा और इंटरेस्टिंग देखने की इच्छा रखते हैं। अगर आप भी उनमें से एक है, तो आपके लिए OTT ला रहा है, इस हफ्ते कॉमेडी, सस्पेंस और क्राइम के जबरदस्त तड़के वाली यह वेब सीरीज और फिल्में
और पढे
- Sunita Baby ने मंच पर लगाए ऐसे लटके-झटके, वीडियो देख उड़ जायेंगे होश
- Navya Naveli Nanda की आदाओ ने छोड़ा सबको पीछे, ग्लैमर लुक देख रह जायेंगे हैरान
इस हफ्ते OTT पर आने वाली क्राइम, सस्पेंस और कॉमेडी का जबरदस्त कांबिनेशन वाली वेब सीरीज और फिल्में और उससे संबंधित जानकारियां
आपको बता दे कि सितंबर महीने के आखिरी हफ्ते में कुछ ऐसे वेब सीरीज और फिल्में रिलीज होने वाली है जो OTT लवर्स के लिए एक बड़ी खुशखबरी के रूप में सामने आएगी। इस हफ्ते के लास्ट में यह दो फिल्में जो रिलीज होने वाली है, वह काफी चर्चा में है। जिनमें से एक द वैक्सीन वॉर तो दूसरा फुकरे 3 है। आपको बता दे की द कश्मीर फाइल के निर्देशक विवेक अग्निहोत्री का एक मसला सामने आ रहा है कि इस बार निर्देशन जिस मुद्दे पर फिल्म लेकर आ रहे हैं, वह वैक्सीन वॉर से संबंधित है। कोरोना कल की वजह से हम वैक्सीन के महत्व से अच्छे खासे तरह से वाकिफ हो चुके हैं।
अगर बात की जाए सितंबर माह के अंत सप्ताह में रिलीज होने वाली फ़िल्में और वेब सीरीज की तो उनमें द वैक्सीन वॉर और फुकरे 3 ऐसी फिल्में हैं, जो ज्यादा चर्चे में है। फिल्म द वैक्सीन वार में आपको बॉलीवुड के अन्य बड़े-बड़े कलाकार जैसे की नाना पाटेकर, अनुपम खेर के अलावा पल्लवी जोशी अहम भूमिका निभा रही है। इसके अलावा अगर बात करें फिल्म फुकरे 3 की तो इसमें अभिनय करने वाले कलाकारों में बिहार के मशहूर कलाकार पंकज त्रिपाठी, वरुण शर्मा, पुलकित सम्राट, अली फजल और ऋचा चड्ढा ने एक अहम भूमिका निभाया है। आपको बता दे कि यह दोनों फिल्में एक साथ सिनेमाघर में 28 सितंबर को रिलीज हो जाएगी
इसके ठीक 1 दिन पहले OTT के प्लेटफार्म पर अन्य कई सारे वेब सीरीज जैसे की Hostedays का चौथा सीजन रिलीज़ होगी। इसके बाद फिल्मों की रिलीज होने के एक दिन बाद यानी की 29 सितंबर को ओट के नेटफ्लिक्स पर मोस्ट अवेटेड सीरीज चुना रिलीज होगी