Advertisement

OTT Trending: इस बार दिवाली में अगर आप घर पर परिवार के साथ मनोरंजन का मजा दोगुना करना चाहते हैं तो ओटीटी पर कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज रिलीज होने वाली हैं। आने वाला हफ्ता ओटीटी प्रेमियों के लिए बेहद खास होने वाला है। थिएटर के साथ-साथ आप अलग-अलग ओटीटी प्लेटफॉर्म (OTT Trending) पर फिल्में और वेब सीरीज भी देख सकते हैं। जहां एक तरफ सलमान खान की ‘टाइगर 3’ सिनेमाघरों में रिलीज होगी वहीं OTT पर भी धमाल मचाएगी। यहां देखें इस हफ्ते ओटीटी पर आने वाली फिल्मों और सीरीज की पूरी लिस्ट…

Advertisement

OTT Trending

Advertisement

घूमर

अभिषेक बच्चन की फिल्म ‘घूमर’ ओटीटी पर रिलीज होने जा रही है। इस स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म में अभिषेक बच्चन के अलावा सैयामी खेर और अंगद बेदी भी अहम किरदार में नजर आए थे। अगर आप इस फिल्म को बड़े पर्दे पर नहीं देख पाए हैं तो अब इसे ओटीटी पर देखा जा सकता है। यह एक स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म है।

Advertisement

रिलीज डेट- 10 नवंबर

ओटीटी प्लेटफॉर्म- ज़ी5

Advertisement

पिप्पा

ईशान खट्टर की फिल्म ‘पिप्पा’ पहले थिएटर में रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब मेकर्स इसे ओटीटी (OTT Trending) पर रिलीज करने जा रहे हैं। इस फिल्म में भारत-पाकिस्तान युद्ध की झलक दिखाई गई है। फिल्म में ईशान खट्टर के साथ मृणाल ठाकुर, प्रियांशु पेन्युली, सोनी राजदान, विवेक मदान, चंद्रचूड़ राय, नीरज प्रदीप पुरोहित, फ्लोरा जैकब, अनुज सिंह दुहन और कमल सदाना भी हैं।

रिलीज डेट- 10 नवंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम वीडियो

Advertisement

अपूर्वा

तारा सुतारिया की एक्शन-थ्रिलर आगामी फिल्म ‘अपूर्वा’ ओटीटी पर रिलीज (OTT Trending) होने जा रही है। स्टार स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के बैनर तले बनी ‘अपूर्वा’ में जबरदस्त एक्शन देखने को मिलने वाला है। फिल्म ‘अपूर्वा’ में तारा सुतारिया के अलावा राजपाल यादव और अभिषेक मुखर्जी मुख्य भूमिका में हैं।

रिलीज डेट- 15 नवंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार

रेनबो रिश्ता

यह 6 प्रेम कहानियों पर आधारित एक रोमांटिक डॉक्यूमेंट्री है। फिल्म में डेनिएला मेंडोंका, त्रिनेत्रा हलदर गुम्माराजू, सनम चौधरी, लश मॉनसून, अनीज सैकिया, सदाम हंजाबम, सोहम सेनगुप्ता और सुरेश रामदास मुख्य भूमिकाओं में हैं।

रिलीज डेट- 07 नवंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- अमेज़न प्राइम वीडियो

द किलर

फिल्म ‘द किलर’ 10 नवंबर 2023 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हो चुकी है। ‘द किलर’ एक अमेरिकी एक्शन थ्रिलर फिल्म है। यह एक फ्रेंच ग्राफिक उपन्यास पर आधारित है। इस फिल्म में अर्लिस हॉवर्ड, चार्ल्स पार्नेल का दमदार काम देखने को मिलेगा।

रिलीज डेट- 10 नवंबर
OTT प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

लेबल

तमिल फिल्म ‘लेवल’ भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी है। इस फिल्म को आप तमिल के अलावा तेलुगु, मलयालम, बंगाली, हिंदी में देख सकते हैं। भारतीय संविधान के अनुच्छेद 20 पर आधारित इस फिल्म को लेकर काफी चर्चा है।

रिलीज डेट- 10 नवंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- डिज़्नी+हॉटस्टार

रोबी विलियम्स

हॉलीवुड एक्टर रॉबी विलियम्स की डॉक्यूमेंट्री फिल्म ओटीटी (OTT Trending) पर देखी जा सकती है। फिल्म एस्केपिंग ट्विन फ्लेम्स अमेरिकी गीतकार और गायक रॉबी विलियम्स की कहानी पर आधारित है।

रिलीज डेट- 08 नवंबर
ओटीटी प्लेटफॉर्म- नेटफ्लिक्स

Bhojpuri Hit: Pawan Singh और Akshara Singh ने मचाया धमाल, रोमांस में किये खतरनाक सीन

Adult Web Series: ये वेब सीरीज भूल कर भी ना देखे परिवार वालो के साथ, बोल्ड सीन देख हो जाओगे बेकाबू

Top Hot Web Series: यहाँ है बोल्ड और इंटिमेंट सीन्स की भरमार, अकेले में करे इसके हॉट सीन्स का दीदार

Advertisement

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *