OTT Updates: आज के दौर में लोग फिल्मों से ज्यादा वेब सीरीज को पसंद कर रहे हैं, मुख्य रूप से नौजवान पीढ़ी। हर कोई OTT का दीवाना होते जा रहा है। इसके लगातार बढ़ती मांग के कारण मैकर्स भी इसे बनाने में अनगिनत खर्च करते जा रहे हैं। तो आज हम आपको कुछ ऐसे वेब सीरीज के बारे में बताने वाले हैं। जिन्हें बनाने में मकर द्वारा पानी की तरह पैसा बहाया गया है। क्योंकि इन वेब सीरीज में दिखाए गए लोकेशन और कई ऐसे सीन जिम अच्छी खासी रकम खर्च की गई है। तो आइये उन महंगे वेब सीरीज के बारे में विस्तार से जानते हैं।
और पढे
-
Jawan Movie Review: शाहरुख खान की ‘जवान सिनेमाघरों में रिलीज होते ही मचाया तहलका, लोग बोले वाकई पैसे के लायक है फिल्म
-
Jamna Paar: मनीषा रानी और टोनी कक्कड़ की केमेस्ट्री ने लगाई आग, फैंस ने दिया ऐसा रिएक्शन
यह रही कुछ महंगी वेब सीरीज जिनके के दीवाने हुए सभी लोग
एक तरफ जहां प्रोड्यूसर्स महंगी महंगी फिल्मों में लगातार पैसे खर्च कर रहे हैं। तो दूसरी तरफ वेब सीरीज मार्क्स भी कुछ काम नहीं है। वह भी सीरीज को बनाने में अनगिनत पैसे बहाते जा रहे हैं। जिसके फल स्वरुप इनके सेट और लोकेशन काफी आलीशान होते हैं। वैसे शोस के नाम इस प्रकार है, जिन्हें बनाने में मैकर्स ने काफी पैसे लगाए हैं।
सबसे पहले बात करते हैं सैक्रेड गेम्स 2 की। इस शो में नवाजुद्दीन सिद्दीकी और सैफ अली खान मेन किरदार निभाते नजर आ रहे हैं। इसके दोनों सीजन काफी हिट रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी कि सैक्रेड गेम्स का सीजन वन बनाने में 40 करोड़, तो वही सीजन 2 को बनाने में करीब 100 करोड़ तक की खर्च आई थी।
वेब सीरीज की बात करें तो हर किसी के दिमाग में एक बार मिर्जापुर 2 जरूर आता है। गुड्डू और कालीन भैया के रोल में पंकज त्रिपाठी ने मिर्जापुर जैसे वेब सीरीज में आग लगा दी है। मिर्जापुर सीजन 1 के हिट होने के बाद इसके मार्क्स ने मिर्जापुर 2 में काफी खर्च किए। उनका कहना है कि मिर्जापुर सीजन 2 को बनाने में लगभग 60 करोड़ तक की खर्च आई है।
इसके बाद मनोज बाजपेई की वेब सीरीज द फैमिली मैन के भी काफी चर्चा है। इसके दोनों सीजन काफी हिट गए थे। द फैमिली मैन सीजन 1 और 2 दोनों को बनाने में 50-50 करोड़ के खर्चे आए हैं।
आपको बताते चले कि इसके अलावा भी अन्य बहुत सारी ऐसी वेब सीरीज है, जिनको बनाने में इनके निर्माण कर्ताओं ने अनेक को रुपए खर्च किए हैं। उदाहरण के लिए मेड इन हेवन या 24 आदि
Web Series: काले कारनामों का होगा पर्दाफाश, इस दिन रिलीज होगी वेब सीरीज “काला”
Hot Web Series: बच्चे रहे इस दूर इस वेब सीरीज से, बंद कमरे में ले इसके हॉट सींस का मजा
Aakhri Sach Web Series: तमन्ना भाटिया का नया अंदाज के साथ 11 मौतों का “आखिरी सच” क्या है