Pawan Singh
Pawan Singh

Pawan Singh: पॉवर स्टार पवन सिंह और स्मृति सिन्हा की फिल्म ‘आज जीने की तमाना है’ का गाना ‘आज धरती पे चाँद उतरल बा’ ने फैंस के दिल पे चला जादू गाना को यशी फिल्म (Yashi Films) के यूटूब चैनेल पे रिलीज किया गया है। और अभी तक 2 लाख लोगो इसे सुना चुके हैं। इस फिल्म का इंतज़ार लोग बहुत दिन से कर रहे थे आखिर सब्र खत्म हो गया लोगो के चेहरे पर दिखी मुस्कान की झलक।

”मोहबत अब बेचता बाज़ार मे” के बाद ‘आज धरती पे चाँद उतरल बा’ की बारी

जैसे की ‘मोहबत अब बेचता बाज़ार मे’ गाने ने यूटूब पे उस समय का सबसे पसंद किया जाने वाला उदास गाना था इस गाने को यूटूब के विश्वासनिए चैनेल सारेगामा हम भोजपुरी पर 2 साल पहले रिलीज कर दिया था जिसपे अभी तक 51 मिलियन व्यूज़ आ चुके है। आपार उपलब्दि के बाद ‘आज धरती पे चाँद उतरल बा’ को रिलीज किया गया है। जिसका लोगो को काफी अर्जो से इंतज़ार था। हालाँकि इस गाने की पवन सिंह और इंदु सोनाली ने 8 साल पहले ही गा दिया था जिस गाने पे अभी तक 10 मिलियन व्यूज़ आ चुके हैं

‘आज धरती पे चाँद उतरल बा’ को लेकर पवन सिंह ने क्या

पवन सिंह ने कहा की आप सभी के लिए हम अपनी फिल्म ‘आज जीने की तमाना है’ को ज्यादा से ज्यादा देखे ये फिल्म इस फिल्म मे आप सभी को प्यार, रोमांस से भरपूर है ‘आज धरती पे चाँद उतरल बा’ गाने मे आपको बहुत प्यार देखने को मिलेगा। आप सभी से प्यार दुलार की उमीद रहेगी ‘आज धरती पे चाँद उतरल बा’ को पवन सिंह और डालिया चकरबाती ने गाया है जिसके लेरिक लेखक सचिदानंद कवच है म्युजिक गुणवंत सेन है और डिजिटल आनील कुमार सिंह जी के द्वारा किया गया है। गाने को दर्शको के बीच काफी पसंद किया जा रहा है इसे अभी तक 3 लाख व्यूज़ आ चुके हैं हालाँकि ये ट्रेंडिंग मे नही है फिर भी लोगो का मिल रहा है भरपूर प्यार दर्शक गण भी ले रही है लुप्त।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...