Bhojpuri Movie Fulwaa Release: बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहत बनी फिल्म ‘फुलवा’ का टेलीविजन प्रीमियर 24 जून 2023 को रिलीज़ हो चूका है ! इस फिल्म का टेलीविजन प्रीमियर शाम 7 बजे भोजपुरी सिनेमा (Bhojpuri Cinema) चैनल पर किया जाएगा ! इसके बाद इसका रिपीट टेलीकास्ट अगले दिन 25 जून 2023 को सुबह 10 बजे रिलीज़ हुआ !
Bhojpuri Movie Fulwaa Release

यह फिल्म (Bhojpuri Movie Fulwaa) महिला सशक्तिकरण की कहानी पर आधारित है ! ऐसा ही एक किरदार है फुलवा ! यह दर्शकों को बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के प्रति प्रेरित करने वाली फिल्म है ! इसलिए इसे टेलीविज़न प्रीमियर (Bhojpuri Movie Fulwaa Release) के लिए चुना गया ! फिल्म में मशहूर गायक रितेश पांडे (Ritesh Pandey) मुख्य भूमिका में हैं और प्रवेश लाल यादव दिनेश लाल निरहुआ के छोटे भाई हैं ! हाल ही में इस फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ था, जिसे लोगों ने काफी पसंद किया !
यह फिल्म एक ऐसी लड़की की कहानी पर आधारित है जो पढ़ना चाहती है और हर घर में शिक्षा की नई रोशनी लाना चाहती है ! बाद में उसके माता-पिता उसकी शादी ऐसे घर में कर देते हैं जहां उसका पति अपनी पत्नी को पढ़ाई में मदद करता है और उसके कलेक्टर बनने के सपने को भी अपना सपना मानता है ! इस बीच उसकी जिंदगी में कई बदलाव आते हैं और आखिरकार फुलवा (Fulwaa) कलेक्टर बन जाती है !
काफी प्रेणादायक है फिल्म
‘फुलवा’ एक सामाजिक और पारिवारिक फिल्म है, जिसका निर्देशन अनिल नैनन ने किया है ! अनिल ने इस फिल्म को महत्वपूर्ण बताया और कहा कि ऐसी फिल्में समाज के लोगों को प्रेरणा देती हैं और मनोरंजन का एक समृद्ध विकल्प भी हैं। उन्होंने कहा कि फिल्म ‘फुलवा’ (Bhojpuri Movie Fulwaa) की कहानी समाज की एक ऐसी लड़की की है, जो अपने दृढ़ संकल्प और आत्मबल से सभी के लिए आदर्श का प्रतिमान स्थापित करती है ! यह फिल्म कहानी और मेकिंग के साथ-साथ साफ-सुथरे गीत-संगीत के लिए भी अहम है ! उन्होंने कहा कि दर्शकों को यह फिल्म अपने परिवार और दोस्तों के साथ मिलकर देखनी चाहिए !
फिल्म की अहम् जानकारी
आपको बता दें कि फिल्म ‘फुलवा’ के निर्माता- मनीष जैन, मिश्रकेशी जैन और मंजुल ठाकुर हैं ! फिल्म के संगीतकार मधुकर आनंद हैं ! कथा अरविंद तिवारी व समर्थ चतुर्वेदी और संवाद व पटकथा-अरबिंद तिवारी का है। छायांकन सरफ़राज़ खान और संकलन संदीप का हैय नृत्य एम के गुप्ता जॉय, संजय कोरबे, मारधाड़ दिलीप यादव, कला अली और संगीत मधुकर आनंद का हैं ! फिल्म में रितेश पांडेय (Ritesh Pandey), प्रवेश लाल यादव और प्रीति शुक्ला मुख्य भूमिका में हैं !
Pawan Singh New Song: नए गाने ‘हिला के नाच’ पर पवन सिंह और कोमल सिंह का धमाकेदार डांस, देखें VIDEO
Hindi OTT Web Series: क्या एक्शन फिल्म देख हो गए हैं बोर, OTT पर देखें ये हॉरर कॉमेडी वेब सीरीज