Maruti eVX: हमारे भारत देश में सबसे ज्यादा वाहन बेचने वाली कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अब अपने नए इलेक्ट्रिक कर के साथ पेश आ रही है। बात दे की कंपनी ने इस वर्ष 2023 में ऑटो एक्सपो में अपनी पहली इलेक्ट्रिक एसयूवी ईवीएक्स (Maruti eVX) को पेश करने का फैसला लिया है।
इस इलेक्ट्रिक एसयूवी को मारुति द्वारा टोयोटा के साथ मिलकर बनाने की बात सामने आई है। वही हाल ही में मारुति द्वारा पेश की जाने वाली मारुति ईवीएक्स की टेस्टिंग के दौरान कई सारी तस्वीर सामने आई है। जिससे ग्राहकों दवरा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है। तो आईए जानते हैं उन तस्वीरों के बारे में और इस गाडी में मिलने वाले सभी खास बातें जानने का प्रयास करते हैं।
Maruti eVX की खुफियां जानकारी
मीडिया चैनल द्वारा मारुति eVX के लेटेस्ट मॉडल की टेस्टिंग को गुरुग्राम के सड़कों पर देखा गया है। बताया जा रहा है कि इस गाड़ी को काले कलर से कवर कर दिया गया था। जिसे इसकी पूरी तस्वीर तो क्लियर नहीं आई है, लेकिन कई सारे बातें सामने आई है आज इस लेख में हम आपको यह सभी बातों के बारे में बताने वाले हैं चलिए शुरू करते हैं।
Maruti eVX का डिज़ाइन
बात किचन मारुति की सरकारी के डिजाइन की तो कंपनी द्वारा इस गाड़ी में Y-आकार का एलइडी हेडलैंप का प्रयोग किया गया है। वहीं इसके साथ-साथ कंपनी ने एक बड़ा सा ऑफ ग्रील भी दिया है। इसके जस्ट नीचे कंपनी द्वारा एक और डैम का प्रयोग किया गया है वहीं इस गाड़ी में फॉग लैंप भी देखा गया है।
Maruti eVX की रेंज
दोस्तों अगर बात करें इस गाड़ी की ड्राइविंग रेंज की तो कंपनी द्वारा इसे अभी तक खुलासा नहीं किया गया है। लेकिन प्रोडक्शन यूनिट्स के कोई खुफिया एजेंसी की माने तो इस गाड़ी में 540 किलोमीटर प्रति चार्ज का ड्राइविंग रेंज देखने को मिल सकता है। हालांकि इस पर अभी तक पुष्टि नहीं की गई है।
Maruti eVX की कीमत
मारुति द्वारा अभी तक इस इलेक्ट्रिक कार की कीमत का खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन इसे जिस पावर-ट्रेन पर तैयार किया गया है। उस हिसाब से कई ऑटो विशेषएगो की माने तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 16 लाख रुपए एक्स-शोरूम कीमत से हो सकती है।
और पढ़ें :-
- Maruti swift को फुर्र कर देगी ये Renault की बेहतरीन गाडी, कीमत मात्र 4.70 लाख और फीचर्स बेमिशाल
- Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर