PM Kisan Samman Nidhi Yojana: देश में पहले से कई तरह की लाभकारी और कल्याणकारी योजनाएं चल रही हैं। साथ ही हर साल कई तरह की नई योजनाएं भी इनमें जोड़ी जाती हैं। इसमें से जहां कुछ योजनाओं को राज्य सरकारें चलाती हैं। तो कुछ योजनाओं का संचालन केंद्र सरकार करती है। जैसे- प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना।
इस योजना में किसानों को साल में तीन बार 2-2 हजार रुपये दिए जाते हैं और ऐसा करके उन्हें कुल 6 हजार रुपये दिए जाते हैं। दूसरी तरफ अब तक किसानों को 14 किस्त के पैसे मिल चुके हैं और अब बारी 15वीं किस्त की आने वाली है। ऐसे में कई किसान इस उलझन में जरूर होंगे कि क्या उन्हें ये लाभ मिल पाएगा या नहीं। तो इसके लिए लाभार्थी अपना स्टेटस चेक करके ये जान सकते हैं। तो चलिए जानते हैं।
अभी किसानों को मिलते हैं सालाना छह हजार
दरअसल पीएम किसान योजना के तहत किसानों को सालाना छह हजार रुपये की सहायता राशि दी जाती है। किसानों को साल में तीन बार दो-दो हजार रुपये की किस्त खाते में भेजी जाती है। ये राशि सीधे उनके खाते में ट्रांसफर की जाती है।

किसान ऐसे चेक कर सकते हैं स्टेटस:-
स्टेप 1
- दरअसल, किसान अपने स्टेटस में एक मैसेज चेक करके ये जान सकते हैं कि उनको किस्त का लाभ मिल पाएगा या नहीं
- ऐसे में आपको सबसे पहले आधिकारिक किसान पोर्टल pmkisan.gov.in पर जाना है।
स्टेप 2
- पोर्टल पर जाने के बाद आपको ‘बेनिफिशियरी स्टेटस’ वाला ऑप्शन मिलेगा, आपको इस पर क्लिक करना है।
- फिर आपको अपना योजना का रजिस्ट्रेशन नंबर या फिर 10 अंकों का मोबाइल नंबर भरना है।
स्टेप 3
- अब आपको स्क्रीन पर कैप्चा कोड दिखेगा, जिसे यहां दर्ज करें
- इसके बाद आपको सबमिट वाले बटन पर क्लिक कर देना है।
- सबमिट करते ही आपको स्क्रीन पर आपका स्टेटस नजर आएगा
स्टेप 4
- आपको इस स्टेटस में ई-केवाईसी, पात्रता और लैंड सिडिंग के आगे लिखा हुआ मैसेज नजर आएगा, आपको इसे चेक करना है।
- देखें कि अगर इन तीनों के आगे ‘नो’ लिखा है, तो इसका मतलब है कि आप किस्त से वंचित रह सकते हैं।
- अगर इन तीनों के आगे ‘यस’ लिखा है। तो आपको किस्त का लाभ मिल सकता है।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: 15वीं किस्त कब आएगी
पीएम किसान योजना के तहत किसानों को पीएम किसान सम्मान निधि योजना (PM Kisan Samman Nidhi Scheme) का लाभ दिया जाता है। इसके तहत किसानों को हर माह 2000 रुपए दिए जाते हैं। यह किस्त किसानों को हर चार माह के अंतराल में दी जाती है। पीएम किसान योजना की पिछली जारी की गई किस्तों के अनुसार पीएम किसान योजना की 15वीं किस्त (15th installment of PM Kisan Yojana) किसानों को नवंबर माह में मिल सकती है। लेकिन इसके लिए ई-केवाईसी की प्रक्रिया को पूरा करना जरूरी होगा।
PM Kisan Samman Nidhi Yojana: से संबंधित समस्या के लिए कहां करें संपर्क
- पीएम किसान योजना से संबधित किसी भी समस्या के समाधान के लिए किसान भाई पीएम किसान योजना के हेल्पलाइन नंबर 155261 या फिर
- टोल फ्री नंबर- 1800-115526 पर कॉल कर सकते हैं। इसके अलावा 011-23381092 नंबर पर भी संपर्क कर सकते हैं।
- ट्रैक्टर जंक्शन हमेशा आपको अपडेट रखता है। इसके लिए ट्रैक्टरों के नये मॉडलों और उनके कृषि उपयोग के बारे में एग्रीकल्चर खबरें प्रकाशित की जाती हैं। प्रमुख ट्रैक्टर कंपनियों हिंदुस्तान ट्रैक्टर, इंडो फार्म ट्रैक्टर आदि की मासिक सेल्स रिपोर्ट भी हम प्रकाशित करते हैं जिसमें ट्रैक्टरों की थोक व खुदरा बिक्री की विस्तृत जानकारी दी जाती है। अगर आप मासिक सदस्यता प्राप्त करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क करें।
- अगर आप नए ट्रैक्टर, पुराने ट्रैक्टर, कृषि उपकरण बेचने या खरीदने के इच्छुक हैं और चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा खरीददार और विक्रेता आपसे संपर्क करें और आपको अपनी वस्तु का अधिकतम मूल्य मिले तो अपनी बिकाऊ वस्तु को ट्रैक्टर जंक्शन के साथ शेयर करें।