Range Rover Sport: लैंड रोवर कंपनी के द्वारा उनकी एक नई कार रेंज रोवर स्पोर्ट को भारतीय बाजारों में पेश कर दिया गया है. बेहद अनोखे फीचर्स के साथ लांच की गई है कार वाकई में कमाल की है.
यह कार एक पावरफुल इंजन के साथ आती है और देखने में भी काफी स्टाइलिश है. इस कार के फर्स्ट लुक की फोटो बहुत वायरल हो रही है.
Range Rover Sport
लग्जरी कार निर्माता कंपनी लैंडरोवर के द्वारा रेंज रोवर स्पोर्ट के नए वेरिएंट को भारतीय बाजारों में पेश करने का फैसला ले लिया गया है.Range Rover Sport का नया वेरिएंट नाइस टीचर और ज्यादा पावरफुल इंजन के साथ भारतीय बाजारों में आने वाला है.
इसमें बहुत से अनोखे और नए नए फीचर्स दिए गए हैं और पावरफुल इंजन जी आपको इस कार में देखने को मिल जाता है. आइए जानें इस कार्य के स्पेसिफिकेशंस.
Range Rover Sport Engine
लैंड रोवर के द्वारा हाल ही में लांच की गई इस कमाल की कार Range Rover Sport में आपको नया 4.4-लीटर ट्विन-टर्बोचार्ज्ड वी8 इंजन दिया जाता है जो कि 26 बीएचपी की मैक्स पावर और साथ ही 800 एनएम का पीक टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है.

रफ्तार की बात की जाए तो यह कार मात्र 3.6 सेकंड में 0 से 96 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से दौड़ सकती है.यही नहीं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस कार्य के पुरानी वेरिएंट की अपेक्षा नए वेरिएंट में 59 बीएचपी ज्यादा पावर और 100 एनएम का ज्यादा टॉर्क पैदा करने की क्षमता है.
उसके साथ ही इस NEW Range Rover Sport SV में माइल्ड-हाइब्रिड टेक्नोलॉजी का उपयोग किया गया है.
Range Rover Sport Engine
इस कार के फीचर्स बहुत कमाल के हैं. इस कार में क्रूज कंट्रोल, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, रियर पार्किंग सेंसर कैमरा, बड़ी इंफोटेंमेंट टचस्क्रीन जैसे आधुनिक फीचर्स दिए गए हैं.
अन्य स्पेसिफिकेशंस के बारे में बात की जाए तो इस कार्य का वजन 2560 किलोग्राम के लगभग है. इसी के साथ कार की टॉप स्पीड 290 किलोमीटर प्रति घंटा है.

आरामदायक राइटिंग एक्सपीरियंस के लिए इस कार में आपको वाइब्रेटिंग सीट का ऑप्शन भी दिया जाता है. इसके अलावा 23 इंच के कार्बन फाइबर एलॉय व्हील्स भी आपको इस कार में मिल जाते हैं.
Range Rover Sport Price
पुरानी वैरीअंट से ज्यादा अच्छी इस नए वेरिएंट के कार की कीमत का खुलासा अभी लैंड रोवर कंपनी के द्वारा नहीं किया गया है.
ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि इस नए वेरिएंट की कीमत पुरानी वैरीअंट से थोड़ी ज्यादा ही रखी जाएगी. जैसे ही इस कार की कीमत को लेकर कोई भी इंफॉर्मेशन आती है तो हमारे द्वारा आपको तुरंत इन्फॉर्म किया जाएगा.
और पढ़ें –
- धाकड़ लुक्स और तगड़े फीचर्स, नए कलर में सबको चित कर देगी Tata Sumo, जानें कीमत
- यह 5 इलेक्ट्रिक कार एक बार चार्ज करने पर तय करती है सबसे ज्यादा दूरी,जाने कीमत