आ गया Realme 11x स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ Real DSLR वाला 64 Mp का कैमरा, फीचर्स में लाजवाब
आ गया Realme 11x स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ Real DSLR वाला 64 Mp का कैमरा, फीचर्स में लाजवाब

Realme 11x: स्मार्टफोन के मामले में जबसे रियलमि आयी है धूम मचा राखी है, इसमें मिलने वाला फीचर्स और कैमरा क्वालिटी ग्राहकों के दिलो पे राज करता है । अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन स्मार्टफोन लेने के बारे में सोच रहे है, तो आपके लिए Realme 11x काफी बेहतर स्मार्टफोन हो सकता है। कंपनी ने इस मोबाइल को काफी कीमत में अच्छे फीचर्स के साथ पेश किया है।

आपको बता देना चाहते है की ये रेआलमी का स्मार्टफोन कुछ दिनों से सुर्ख़ियों पे चल रहा है। लोग इस मोबाइल को लेने के काफी बेशबरी से इंतज़ार किये जा रहे है। तो आइये जानते है किया है इसकी खाशियत जो लोग Realme 11x को लेने के लिए बेताब हुए परे है।

Realme 11x से जुड़ी महवत्पूर्ण बातें

नाम Realme 11x 5G
स्टोरेज 
  • 6GB + 128GB
  • 8GB + 128GB
प्रोसेसर  डीमेंसिटी 6100+
डिस्प्ले 6.72″ का फुल HD+
रियर कैमरा 64 मेगापिक्सल + 2 मेगापिक्सल
फ्रंट कैमरा  08 मेगापिक्सल
बैटरी  5000 Mah
चार्जर  33 watt फ़ास्ट चार्जर
कीमत ₹14,999 (शुरुवाती कीमत)

Realme 11x की बेहतरीन परफॉरमेंस और डिसप्ले

रेआलमी ने इस स्मार्टफोन के यूजर एक्सपीरियंस बढ़ाने के 6.72″ का फुल HD+ डिस्प्ले का प्रयोग किया है। साथ ही इस मोबाइल को लग फ्री बनाने के लिए इसमें डीमेंसिटी 6100+ प्रोसेसर का उपयोग किया गया है, जिससे ये स्मार्टफोन पानी के तरह स्मूथ चलता है।

आ गया Realme 11x स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ Real DSLR वाला 64 Mp का कैमरा, फीचर्स में लाजवाब
Realme 11x 5G -6.72″Full HD+ Display

Realme 11x की धाकड़ बैटरी

आज कल हर कोई ऐसा मोबाइल लेना चाहता है की उससे बैटरी की बिलकुल भी टेंशन ना रहे। इसी परेशानी को दूर करते हुए, कंपनी ने इसकी लम्बी परफॉरमेंस के लिए इसमें 5000 MAH का बड़ा बैटरी लगाया है। वही इस पावरफुल बैटरी को चार्ज करने के लिए रेआलमी ने इसमें 33 watt का फ़ास्ट चार्जर भी दिया है, जिसकी मदद यह स्मार्टफोन महज़ 40-55 मिनट में फुल चार्ज हो जाती है।

Realme 11x का कैमरा सेट-अप

बात करे Realme 11x के कैमरा सेट-अप की तो, कंपनी ने इसकी अच्छी कैमरा क्वालिटी के लिए पीछे में दो कैमरा का उपयोग किया है। जिसमे प्राइमरी कैमरा 64 मेगापिक्सल का और सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल का लगाया है। वह दोनों ही कैमरा मिला कर काफी अच्छा फोटो निकल कर देती है। साथ ही इसकी बेहतर वीडियो कालिंग क्वालिटी के लिए फ्रंट में 8 मेगापिक्सल का पंच होल कैमरा लगाया है।

आ गया Realme 11x स्मार्टफोन 5G नेटवर्क के साथ Real DSLR वाला 64 Mp का कैमरा, फीचर्स में लाजवाब
Realme 11x Camera Set-Up

Realme 11x की कीमत

अब बात करे Realme 11x की कीमत की तो कंपनी ने इसे ₹14,999 की शुरुवाती कीमत में पेश किया है। लेकिन अगर आप इसे ऑनलाइन शॉपिंग एप्प के माध्यम से लेते है, तो इसपर आपको 10% का बैंक ऑफर के तहत कैशबैक का लाभ भी मिलेगा।

वेरिएंट कीमत
6GB + 128GB ₹14,999 रुपये
8GB + 128GB ₹15,999 रुपये

और पढ़े :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *