Samsung Smart TV: भारतीय बाजार में Samsungकंपनी ने अपनी एक अलग ही जगह बना रखी है। Samsungकंपनी के द्वारा पहुंचते इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को लांच किया गया है जिन्हें ग्राहकों ने बहुत पसंद किया है। हाल ही में Samsungकंपनी के द्वारा OLED स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजार में पेश किया गया है।
इस आर्टिकल में हम आपको SamsungOLED स्मार्ट टीवी के बारे में पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Samsung Smart TV
भारतीय बाजारों में अभी तक बहुत सी कंपनियों के द्वारा OLED स्मार्ट टीवी पेश किए गए हैं जिसमें LG और Sony जैसी बड़ी कंपनियां भी शामिल है। Samsungकंपनी के द्वारा अभी तक OLED स्मार्ट टीवी को भारतीय बाजारों में पेश नहीं किया गया था।

Samsungकंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी स्मार्ट टीवी को लॉन्च करने का फैसला लिया है। विभिन्न प्राइस और अलग-अलग साइज की स्क्रीन के साथ यह टीवी भारतीय बाजारों में पेश की जाएगी।
मेड इन इंडिया
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि यह OLED स्मार्ट टीवी को भारत में ही मैन्युफैक्चर किया जाएगा। यह OLED स्मार्ट टीवी पूरी तरह से मेड इन इंडिया होगी।
इसी के कारण यह टीवी अन्य स्मार्ट टीवी की अपेक्षा कुछ कम कीमत में लांच हो सकती है क्योंकि इसमें इंपोर्ट एक्सपोर्ट का किसी भी प्रकार का खर्चा नहीं होता है।
नए लाइन-अप में कंपनी ने S90C और S95C टीवी लॉन्च किए हैं ।
Samsung Smart TV प्राइस
Samsungकंपनी की OLED स्मार्ट टीवी की दो रेंज S90C और S95C को भारतीय बाजार में बेचने के लिए पेश कर दिया गया है। यह स्मार्ट टीवी विभिन्न स्क्रीन साइज जैसे 55 इंच, 66 इंच और 77 इंच में लांच की जानी है।

कंपनी के द्वारा इस टीवी को लेकर कीमतों का खुलासा नहीं किया गया है। लॉन्च होते ही इस स्मार्ट टीवी की कीमतों का खुलासा कर दिया जाएगा। कीमतों को लेकर जैसे भी किसी भी प्रकार की इंफॉर्मेशन हमें मिलती है हमारे द्वारा आपको तुरंत इन्फॉर्म किया जाएगा।
यदि आप इन स्मार्ट टीवी को बुक करना चाहते हैं तो ऐमेज़ॉन, फ्लिपकार्ट और Samsung की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर लॉन्चिंग से पहले ही आप इस स्मार्ट टीवी को बुक करा सकते हैं।
और पढ़ें –
- बाजार में आ गया Vivo का बजट 5G स्मार्टफोन, जाने फोन की स्पेसिफिकेशंस और कीमत के बारे में
- केवल 499 रुपये में कम कीमत वाला स्मार्टफोन! अमेज़न पर डील