Series Updates: आज के दौर में मुख्य रूप से युवा पीढ़ी वेब सीरीज पर ज्यादा गौर कर रहे हैं। ज्यादातर लोग वेब सीरीज को देखना पसंद कर रहे हैं। तो ऐसे में जो लोग मुख्य रूप से वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं। उनके लिए यह हफ्ता काफी बेहतर होने वाला है। यूं तो कई अलग-अलग भाषाओं में अनेकों वेब सीरीज OTT पर आ रही है। परंतु इन चार वेब सीरीज में सोशल मीडिया पर हंगामा में जाकर रख दिया है। लोग इन्हें जमकर देखना पसंद कर रहे हैं।
और पढे
- Pawan Singh ने अक्षरा सिंह के साथ की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस करती रहीं मिन्नतें लेकिन फिर भी…
- Pawan Singh ने मोनालिसा संग सुहागरात के दिन की छेड़खानी, पूरी रात आंहें भरती रही हसीना
इस हफ्ते आने वाली चार मुख्य वेब सीरीज जिसने OTT पर आग लगा दि हैं
वैसे तो अभी सभी सिनेमाघर में ग़दर 2 और ओ माय गॉड 2 चल रही है जिससे दर्शकों को काफी उम्मीदें थी ग़दर 2 लगभग 22 साल बाद आई है, तो ओ माय गॉड भी काफी लंबे समय के बाद ही आई है। इसके अलावा वर्तमान में OTT पर साल की सबसे हिट फिल्म जरा हटके जरा बचके रिलीज होने ही वाली है। लेकिन वीकेंड आने पर लोगों को हमेशा कुछ नया और अलग देखने की उम्मीद होती है। ज्यादातर लोग ऐसी स्थिति में वेब सीरीज देखना पसंद करते हैं, तो यह रहे चार वेब सीरीज जिसने OTT पर अपना एक अलग ही जगह बना दिया है।
- सबसे पहले बात करते हैं प्रोड्यूसर जोया अख्तर और रीमा कागती की रोमांटिक सीरीज मेड इन हेवन सीजन 2 की। इसमें सोबिता धूलिपाला और अर्जुन माथुर ने वेडिंग प्लानर का रोल निभाया है। जिनमें उन्होंने अपनी समस्याओं को सुलझाने के लिए भव्य शादियां कराई है। आपको बता दे कि यह सीरीज 10 अगस्त को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।
- इसके बाद बात करते हैं देश की पहली क्लाइमेट फ़िक्सन थ्रिलर सीरीज की। जिसका नाम THE JENGABURU CASE है। इस सीरीज में लंदन में रहने वाली फाइनेंशियल एनालिटिक्स अपने पिता की खोज करने के लिए उड़ीसा तक पहुंच जाती है। जिसके दौरान उसकी मुलाकात एक बोंदिया जनजाति से होती है। और वह एक अंतरराष्ट्रीय साजिश के बारे में जान जाती हैं। यह सीरीज सोनीलिव पर 9 अगस्त को रिलीज होने वाली है।
- इसके बाद बारी आती है कश्मीरी पंडित पर बनी इस सीरी़ज की। जिसका नाम द कश्मीर फाइल : अनरिपोर्टेड है। गत वर्ष थे कश्मीर फाइल में सिनेमाघर में अच्छी खासी रकम कमाई थी जिसके कारण उसका डायरेक्टर ने एक सीरीज (जिसका नाम दी कश्मीर फाइल:अनरिपोर्टेड है) लाने का फैसला लिया है। इस सीरी़ज के ज़रिये वहाँ के लोगों की दुःखद इतिहास कि कहानियाँ उभर के सामने आई है।
- अंत मे बारी आती हैं कमांडो सीरी़ज की। आपको बता दे की बिपुल अमृतलाल शाह ने अपनी कमांडो जैसी सीरी़ज के तीन मिल्मे देने के बाद अब वेब सीरी़ज की दुनिया में उतर चुके है। इस सीरी़ज मे कमांडो विराट अपने साथी को दुश्मन की सीमा से छुड़ाने की मिशन पर लगे हुए हैं। जिसमें उनके साथ केरल स्टोरी की अभिनेत्री अद्दाः शर्मा भी नज़र आ रही हैं। यह सीरी़ज 11 अगस्त को डिस्ने+ हॉटस्टार पर आयेगी।