Shilpi Raj: भोजपुरी की ट्रेंडिंग सुपरमेगासेलिब्रिटी सिंगर शिल्पी राज अपनी जबरदस्त गायकी के लिए जानी जाती हैं। उनका हर गाना आते ही वायरल हो जाता है। वहीं भोजपुरी इंडस्ट्री में कमाल के सिंगर राकेश तिवारी की आवाज भी काफी मशहूर है।ऐसे में अगर दोनों गायकों का गाना एक साथ आ जाए तो सोने पर सुहागा हो जाएगा।वर्ल्डवाइड रिकॉर्ड्स की ओर से शिल्पी राज और राकेश तिवारी का नया वीडियो ट्यून लॉन्च किया गया है, जिसके बोल हैं, ‘जीजा जी शक बा।
‘जीजा जी शक बा’ गाना धूम मचा रहा है?
भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की खूबसूरत एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव ‘जीजा जी शक बा’ में अपना दिलकश अंदाज दिखाती नजर आ रही हैं। फैंस को एक्ट्रेस का लुक और फैशन काफी पसंद आ रहा है। उनके एक्सप्रेशंस फैन्स का दिल चुरा रहे हैं। शिल्पी राज ने आवाज भोजपुरी गाना जीजा जी शक बा सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। शिल्पी राज के इस गाने में माही श्रीवास्तव ने अपनी स्टनिंग अदाओं का जादू बिखेरा है। शिल्पी राज के इस ट्रैक को शानदार लोकेशन पर शूट किया गया है।जहां शिल्पी राज और राकेश तिवारी ने अपनी आवाज से इंडस्ट्री को हिलाकर रख दिया है, वहीं माही ने अपने स्टाइल से अपने प्रशंसकों को प्रेरित किया है।
माही श्रीवास्तव ने दिखाया स्टाइल का जादू
गाने में गोल्डी जयसवाल माही को चिढ़ाते हुए कहते हैं, ”चढ़लवा तिलक जइया से भाव खतरे साली जी तहिया से तोहका दुल्हन बनाईब हम लेके भाग जाइब.. हमरो के हक बा.”, इसके बाद शिल्पी की आवाज पर माही अपने जीजा से कहती है, ”मुझे छोड़ दो… जीजा जी, दिदिया के शक बा.” इंटरनेट पर वायरल हो रहा हैं। जैसे माही और गोल्डी की जोड़ी हम पहले भी कई गानों में देख चुके हैं और दोनों की केमिस्ट्री को दर्शकों ने लगातार सराहा है। ‘जीजा जी शक बा ‘ गाने को राकेश तिवारी और शिल्पी राज ने गाया है। इसके बोल सूरज बेदर्दी ने लिखे थे। इसका गाना रतन बाबा ने दिया है। इसके निर्माता रत्नाकर कुमार हैं। इसका निर्देशन भोजपुरिया माध्यम से किया गया है। इसकी कोरियोग्राफी गोल्डी जयसवाल और बॉबी जैक्सन ने की है।पंकज साव एवं डीआई रोहित के माध्यम से संपादित।
- Gadar 2: तारा सिंह के साहस को जवान भी नहीं डिगा सकी, गदर 2 ने 31 वें दिन की जबरदस्त कमाई
- Pushpa 2: अल्लू अर्जुन की फिल्म की रिलीज डेट आई सामने! आइए जाने की क्या है रिलीज डेट
- Jawan movie Collection Day 4: जवान ने 4 दिन में तोड़े चार बड़े रिकॉर्ड, बन गई साउथ की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म
- Bhojpuri News: पति के साथ बोल्ड अंदाज में दिखी मोनालिसा, फिल्म की शूटिंग की शुरू
- रात को 2 बजे Pawan Singh ने संचिता बनर्जी संग बैडरूम में किया ऐसा पलंगतोड़ रोमांस, देखकर हिल गया पूरा इंटरनेट