Skin Care Tips – तीज का त्यौहार हर सुहागन के लिए महत्वपूर्ण त्योहारों में से एक होता है। सभी सुहाग ने सवर के इस दिन भगवान की आराधना करती हैं। इस दिन सभी औरतें एक दूसरे से बेहतरीन दिखाना चाहती हैं। यह जरूरी भी है की बाकी दोनों की तुलना में ज्यादा फ्रेश फील करें क्योंकि उसे दिन उन्हें बहुत से एक्टिविटीज करनी होती है। साथ ही फास्टिंग के दौरान उन्हें कई कामों से घर के बाहर भी जाना होता है। जिसके लिए उनका फ्रेश रहना बेहद जरूरी होता है। तो इस बार हरियाली तीज पर अपने स्क्रीन को और भी ज्यादा ग्लोइंग और नेचुरल दिखाने के लिए हमारे स्किन केयर टिप्स फॉर जरूर फॉलो करें।
इन्हे भी पढे –
- Health Update: अपने शरीर को फिट करने के लिए इस तरह रोजाना लीजिए ऑरेंज जूस
- Health Tips: क्या होगा यदि आप प्रतिदिन आलू का सेवन करें, आलू का सेवन हेल्थ के लिए Healthy or Unhealthy होता है
त्योहारों में स्किन को हाइड्रेट करने का तरीका | Skin Care Tips
अगर बात करें हाइड्रेशन की तो सबसे पहले बात पानी की होती है पानी की। पर्याप्त मात्रा में पानी पीने से आपकी स्किन सदैव हाइड्रेट रहती है। इसके लिए यह जरूरी है कि आप सुबह के समय गुनगुना पानी पिये। जिससे आपको स्किन से जुड़े और भी कई समस्याओं का सामना नहीं करना पड़ेगा। गुनगुना पानी पीने का फायदा यह होता है कि इससे हमारे शरीर की टॉक्सिन यानी आम भाषा में कहे तो सारी गंदगी बाहर निकलती है। परंतु त्योहारों में हम पानी नहीं पी सकते तो इसके बदले हम ice मसाज कर सकते हैं। आइस मसाज से भी आपकी स्किन को अच्छी मात्रा में हाइड्रेशन मिलता है।
स्किन को धूप से प्रोटेक्शन (सन प्रोटक्शन) करें
हम सभी जानते हैं कि लगातार धूप में रहने से हमारे स्क्रीन के ऊपर के लेयर में टैनिंग हो जाती है। टैनिंग की समस्या ज्यादातर चेहरा गर्दन और हाथों पर देखने को मिलती है क्योंकि जो भाग कपड़ों से ढाका नहीं रहता है उस पर धूप का ज्यादा इफेक्ट होता है। इसके लिए बेहद जरूरी है कि हम वैसे जगह पर सनस्क्रीन का यूज़ करें। सनस्क्रीन में भी यदि आप SPF 30 के ऊपर का ब्रांड यूज करती है तो यह आपकी स्किन को सन प्रोटेक्शन के साथ-साथ खतरनाक यूवी रेज से भी प्रोटेक्ट करता है। जिसे यदि आप त्योहारों के दौरान बाजार या कहीं बाहर जाती हैं, तो यह आपके स्किन पर हो रहे खतरनाक इफ़ेक्ट को रोक सके और आप ज्यादा बेहतरीन नजर आए।
इसके अलावा अगर स्कैन करके बात कर तो हाइड्रेशन और सन प्रोटेक्शन के साथ-साथ और भी कई चीज जैसे की क्लींजिंग, लाइट मेकअप, ब्लोटिंग पेपर, डाइट बैलेंस, आफ्टर केयर जैसी बातों को ध्यान में रखें। इनसे आप त्योहारों में दूसरों की तुलना में और भी ज्यादा खूबसूरत दिखेंगी। और आपके स्किन पूरी तरह से ब्लॉक करती नजर आएगी।