Skin care: यदि अभी अपने स्किन टोन पर निखार लाने के लिए बेसन या उससे जुड़े फेस पैक्स या स्क्रब का इस्तेमाल करते हैं, तो आपके लिए यह जानना बेहद जरूरी है कि क्या बेसन हर स्किन के लिए सही होता है या नहीं? क्युकि ज्यादातर लोग अपने स्किन पर किसी भी समस्या प्रकार कि समस्या मे बेसन या उसमे कुछ घर की चीजों को मिलाकर आसानी से लगा लेते हैं, पर ऐसा करना सिर्फ कुछ लोगों के स्किन पर ही सही साबित होता है। हर व्यक्ति की त्वचा और उसका PH एक समान नहीं होता।
और पढे
- Anupama Spoiler:अधिक ने घड़ियाली आँसू दिखाकर एक बार फिर पाखी का विश्वास जीत लिया,क्या अनुपमा बचा पायेगी अपनी बेटी को?
- Imlie Spoiler:’इमली सीरियल में आने वाला है 5 साल के बाद नया ट्विस्ट ,अब होगी धमाकेदार विलेन की एंट्री
बेसन का इस्तमाल हमारे त्वचा के लिए
बेसन का उपयोग किचन में खाना बनाने के अलावा हमारे स्किन पर भी कई तरह से किया जाता है, इस बात से लगभग सभी भलीभाँति परिचित है। सभी लोग बेसन को अलग-अलग तरह से अलग-अलग चीजें मिलाकर इसका इस्तेमाल अपने स्किन पर आसानी से कर लेते हैं। पर ऐसा करना सिर्फ कुछ ही तरह के स्किन पर सही होता है, क्योंकि सभी की त्वचा एक समान नहीं होतीं।
बेसन को ऐसी त्वचा पर नहीं लगाना चाहिए
सबसे पहले जिन लोगों की स्किन सेंसिटिव होती हैं, उन्हें बेसन का उपयोग नही करना चाहिए। क्योंकि बेसन से बना फेस मास्क और स्क्रब से आपकी स्किन पर अगर पड़ता है, जिससे आपकी सेंसेटिव स्किन छिल जाती है।
यदि आप की त्वचा ड्राई है तो ऐसे में भी आपको बेसन का उपयोग नहीं करना चाहिए बेसन काफी ड्राई होता है। जो आपके फेस पर मौजूद जरूरी ऑयल को भी सुख लेता है जिसे आपकी स्किन बेजान और सुखी दिखने लगती है। यदि आपकी स्किन ऑयली है तो आप हफ्ते में एक बार बेसन का उपयोग कर सकते हैं।
यदि आप ज्यादा मात्रा में वेशन का इस्तेमाल अपने चेहरे पर करते हैं तो इससे आपके चेहरे का पीएच लेवल खराब हो सकता है। बेसन में मौजूद एसिड के कारण यह समस्या उत्पन्न होती है। जिसके फलस्वरूप आपके स्किन पर लाल चकते, दाने और खुजली जैसी समस्याएं दिखने लगते हैं।
बेसन से ज्यादा मात्रा में क्लींजिंग और स्क्रबिंग करने से हमारी स्किन सूज जाती है इस स्थिति को फॉलिकुलाइटिस के नाम से जानते हैं। ऐसे मैं आपका चेहरा सोचकर लाल नजर आने लगता है।
इसके अलावा भी बेसन से कई तरह की त्वचा संबंधित समस्याएं उत्पन्न हो जाती हैं, यदि बेसन का इस्तेमाल सहित त्वचा पर ना हो तो।