Susepence Thriller Web Series Review: यदि आप भी है वेब सीरीज के शौकीन, और इस हफ्ते अपने दोस्तों के साथ OTT प्लेटफॉर्म क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज देखना चाहते हैं। तो आपके लिए आज हम लेकर आए हैं कुछ ऐसे वेब सीरीज, जिनके साथ आप अपने वीकेंड को पूरी तरह से एंजॉय कर सकते हैं। यह ऐसे वेब सीरीज है जिनके क्लाइमैक्स मात्र को देखकर लोगों की आंखें खुली की खुली रह गई। ऐसे वेब सीरीज में क्राइम और सस्पेंस का जबरदस्त कांबिनेशन देखने को मिलता है

और पढे

यह रही सस्पेंस और क्राइम के जबरदस्त कांबिनेशन वाली कुछ खतरनाक वेब सीरीज के नाम

अगर बात हो रही हो सस्पेंस और क्राइम के कंबिनेशन वाली वेब सीरी़ज कि तो हम आर्या को कैसे भूल सकते हैं. इस सीरीज में में रोल करते आपको सुष्मिता सेन के साथ चंद्रचूड़ सिंह नजर आएंगे। अभी तक आर्या की दो सीजन रिलीज हो चुकी है, और तीसरा सीजन आने वाली है। आपको बता दे कि क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज कि स्ट्रीमिंग डिस्ने+ हॉटस्टार पर होगी। इसके अलावा इस आईएमडीबी पर 7.9 रेटिंग मिली है।

इसके बाद बात करते हैं द चार्जशीट की। आपको बता दे कि यह वेब सीरीज zee5 पर रिलीज होने वाला है। इसके अलावा इस वेब सीरीज में आपको अरुणोदय सिंह, सिकंदर खेर, शिव पंडित जैसे कई किरदार नजर आएंगे। इस सीरीज को आईएमडीबी द्वारा 7 रेटिंग मिली है।

लेकिन सस्पेंस और क्राईम थ्रिलर के मामले में नंबर वन पर जो वेब सीरीज चल रही है वह है नवंबर स्टोरी। जिसमें लीड रोल करते आपको तमन्ना भाटिया और जीएम कुमार नजर आएंगे। आपको बता दे किया वेब सीरीज आपको OTT के प्लेटफार्म disney+ हॉटस्टार पर आसानी से मिल जाएगी। आपको बता दे कि यह वेब सीरीज एक साउथ वेब सीरीज है लेकिन OTT पर इसका हिंदी वर्जन भी मौजूद है। अपने लाजवाब कहानी के साथ इस वेब सीरीज ने अपने 7 एपिसोड पूरे कर लिए हैं। इसके अलावा इसे आईएमडीबी द्वारा 8.2 रेटिंग मिला है।

सस्पेंस और क्राइम की जबरदस्त कांबिनेशन के साथ वेब सीरीज ब्रीद भी अमेजॉन प्राइम वीडियो पर बवाल मचा रही हैं। इस वेब सीरीज में आपको आर माधवन, ऋषिकेश जोशी, सपना पब्बी और अमित साध की तरह ही अन्य कलाकार भी नजर आए हैं। बात करें इसकी रेटिंग की तो आईएमडीबी द्वारा इस 8.3 रेटिंग मिली है। हालांकि इसका दूसरा सीजन रिलीज हो चुका है, लेकिन वह इतना इंटरेस्टिंग नहीं है जितना कि पहला सीजन। दूसरे सीजन में अभिषेक बच्चन नजर आए हैं। जबकि उनकी एक्टिंग काफी दमदार थी।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *