Car Insurance Tips: भारत में कुछ ही दिनों में मानसून का मौसम (Monsoon Season) शुरू हो जाएगा ! बारिश की शुरुआत होते ही सड़क पर बने गड्ढे कई तरह के हादसों का कारण बन जाते हैं ! इस वजह से इस सीजन में वाहनों को भारी नुकसान उठाना पड़ता है ! इस वजह से नियमित कार बीमा पॉलिसी (Car Insurance Policy) पॉलिसीधारक को मानसून के दौरान होने वाले नुकसान से पूरी तरह सुरक्षित नहीं रख पाती है !
Car Insurance Tips

ऐसे में एक्सपर्ट लोगों को एड ऑन कवर लेने की सलाह देते हैं ! इन ऐड-ऑन कवर (Add on Cover) के जरिए आप इंजन से लेकर कार के विंडशील्ड तक हुए नुकसान की भरपाई करवा सकते हैं ! आइए जानते हैं कि मानसून (Monsoon) में आप किस ऐड-ऑन कवरेज का लाभ उठा सकते हैं !
Rainy Season में वाहनों को होता है सबसे ज्यादा नुकसान
बरसात के दिनों में सड़क के गड्ढों में पानी जमा हो जाता है ! इस वजह से वाहनों में पानी घुसने से इंजन खराब हो जाता है ! इंजन एक वाहन के सबसे महंगे पुर्जों में से एक हैं ! इससे आपको हजारों रुपए का नुकसान हो सकता है ! इससे बचने के लिए आप मानसून के मौसम (Monsoon Season) में विशेष ऐड ऑन कवर ले सकते हैं ! हम आपको उन ऐड ऑन कवरेज की जानकारी दे रहे हैं जिनके जरिए आप हजारों रुपए बचा सकते हैं !
इन ऐड-ऑन कवर के साथ अधिक सुरक्षा प्राप्त करें
कार बीमा (Car Insurance) का ऐड ऑन कवर वैकल्पिक है ! ऐसे में आप अपनी सुविधा और जरूरत के हिसाब से इन ऐड ऑन कवर्स का चुनाव कर सकते हैं ! इससे आपके वाहन को बरसात के मौसम में बढ़ी हुई सुरक्षा का लाभ मिलेगा ! अगर आप बारिश को ध्यान में रखते हुए ऐड ऑन कवर लेने की सोच रहे हैं तो इंजन प्रोटेक्शन कवर लेना बेहद जरूरी है ! बारिश के मौसम (Rainy Season) में अक्सर कार के इंजन में पानी घुस जाता है ! ऐसे में यह खराब हो जाता है !
इंजन को बनाने या बदलने के लिए आपको बहुत पैसा खर्च करना पड़ता है ! ऐसे में आप इंजन के ऐड ऑन कवर के जरिए हजारों रुपए बचा सकते हैं ! इसके अलावा आप सड़क पर मदद के लिए कवर भी ले सकते हैं ! मानसून के मौसम (Monsoon Season) में अक्सर ट्रेनें रुकती हैं ! ऐसे में कई जलभराव की स्थिति में आपको इस बीमा के जरिए 24×7 रोडसाइड असिस्टेंस मिलेगा !
Car Insurance Add on Covers
इसके अलावा, आप एन ऑन में मानसून के मौसम में किसी तरह के नुकसान की स्थिति में Zero-depreciation कवर का भी लाभ उठा सकते हैं ! इसके अलावा आप इंजन ऑयल, कूलेंट, ब्रेक ऑयल पर होने वाले खर्च के लिए ऐड ऑन कवरेज भी खरीद सकते हैं ! इन सभी कवर के जरिए बरसात के मौसम (Rainy Season) में आर वाहनों पर होने वाले अतिरिक्त खर्च से बचा जा सकता है !
Low Price Mobile: 9000 रूपए में Vivo का 5G Smartphone, सबसे सस्ता और सबसे धाकड़ फीचर्स वाला फ़ोन