Renault Kwid: आजकल भारतीय लोगों में छोटी सेडान कार लेने का काफी ज्यादा क्रेज चला हुआ है। लेकिन लगभग लग्जरी फीचर्स वाली सेडान कार की कीमत काफी जयादा होती है। इसी बीच रेनॉल्ट ने एक लाजवाब कम कीमत वाली Renault Kwid को भारतीय बाजार में महज 4.70 लाख रुपए की कीमत में पेश कर दिया है।
यह गाड़ी इस कीमत में लांच के कई अन्य कार को पीछे चोर चुकी है, जिसमे मारुती की सबसे प्रसिद्ध सेडान SWIFT भी शामिल है। आज हम आपको इस गाड़ी में मिलने वाले बेहतरीन फीचर के साथ-साथ इसका काफी दमदार माइलेज के बारे में सभी जानकारियां विस्तार में देने वाले हैं ।
Renault Kwid मे लगा इंजन
रेनॉल्ट कार निर्माता कंपनी द्वारा पेश की गई KWID में 999 सीसी का पावरफुल इंजन का प्रयोग किया गया है। यह इंजन 5500 की आरपीएम पर 67 भाप का मैक्सिमम पावर और 4250 की आरपीएम पर 91 नम का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही इस गाड़ी की बेहतरीन माइलेज बनाने के लिए कंपनी ने इसे 6 स्पीड मैनुअल और 5 स्पीड एमटी ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है, जिसके बाद इस गाड़ी की माइलेज 22 किलोमीटर प्रति लीटर की हो जाती है।
Renault Kwid के बेहतरीन फीचर्स
बात की जाए रेनॉल्ट क्विड के फीचर्स की तो कंपनी ने इसमें 8 इंच का फुल एचडी टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम का प्रयोग किया है। वही यह टच स्क्रीन एप्पल कर प्ले और एंड्राइड ऑटो फीचर्स से लैस है। इसके अतिरिक्त कंपनी ने इस गाड़ी को ओर ज्यादा मॉडर्न बनाने के लिए कीलैस एंट्री, रिवर्स पार्किंग सेंसर, रियर व्यू कैमरा, इलेक्ट्रिक आर्वम, एलइडी डीआरएल, जैसे फीचर्स से लैस बनाया है।
Renault Kwid की कीमत
बात की जाए Renault Kwid के कीमत की तो कंपनी ने इसे काफी कम कीमत में पेश किया है। जिसकी शुरुआती कीमत मात्र 4.70 लख रुपए से लेकर इसके टॉप मॉडल की 6.33 लख रुपए एक्स शोरूम तक जाती है। वहीं इस कीमत में इस गाड़ी का मुकाबला मारुति स्विफ्ट, ऑटो K10, हुंडई ग्रैंड i10 जय सिंह कार्यों से चल रहा है ।
और पढ़ें :-
- Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने