BMW i7 M70 xDrive: दोस्तों भारतीय बाजार में बीएमडब्ल्यू की सबसे ज्यादा बिकने वाली M सीरीज में बीएमडब्ल्यू ने एक और धाकड़ इलेक्ट्रिक व्हीकल को पेश कर दिया है। आपको बता दे की बीएमडब्ल्यू द्वारा BMW i7 M70 xDrive को भारतीय बाजार में लांच कर दिया गया है। वहीं इस गाड़ी में काफी सारे बेहतरीन फीचर्स दिए गए है। इसके साथ-साथ इस गाड़ी की पावर की बात की जाए तो यह गाड़ी मात्र 3.7 सेकंड में 100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से भागने में सक्षम है।

साथ ही कंपनी का दावा है कि यह इलेक्ट्रिक गाड़ी अधिकतम 260 किलोमीटर प्रति घंटे का रफ्तार से भागने में भी सक्षम है। तो आईए जानते हैं इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन की पूरी जानकारियां साथ ही अंत में हम आपको इस गाड़ी के कीमत के बारे में भी बताने वाले है।

BMW i7 M70 xDrive के स्पेक्स

मात्र 3.7 सेकंड में 100 Km की रफ्तार से भागती है ये BMW i7 M70 xDrive, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
मोटर क्षमता 485 KW
रेंज 560 kmpl
मैक्सिमम पावर 650 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  1015 नेव्तोन मीटर 
बूट स्पेस 380 L
सीटिंग कैपेसिटी 5
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
बैट्री कैपेसिटी 101.7 kWh लिथियम-आयन
कीमत ₹2.5 करोड (एक्स-शोरूम )

BMW i7 M70 xDrive पॉवरट्रेन

दोस्तों बीएमडब्ल्यू द्वारा पेश की गई इस नई BMW i7 M70 xDrive को रेसिंग कार के तरीके से बनाया गया है। इसलिए कंपनी ने इसमें 101.7kWh लिथियम-आयन बैटरी का प्रयोग किया है। यह बैटरी 650 bhp का मैक्सिमम पावर और 1015 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इसके अतिरिक्त कंपनी का दावा है कि यह गाड़ी एक चार्ज में 560 किलोमीटर तक की लंबी दूरी तय बढ़ सकता है।

मात्र 3.7 सेकंड में 100 Km की रफ्तार से भागती है ये BMW i7 M70 xDrive, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

BMW i7 M70 xDrive में मिलने वाले फीचर्स

दोस्तों अब अगर बात करें इस गाड़ी में मिलने वाले फीचर्स की तो आपको पता ही होगा बीएमडब्ल्यू फीचर्स के मामले में ऑन टॉप रहती है। लेकिन फिर भी कुछ आधुनिक फीचर्स की बात की जाए तो सबसे पहले इसमें एडाप्टिव एयर सस्पेंशन, ऑटोमेटिक डेलीगेट, वेंटिलेटेड सीट्स, सॉफ्ट क्लोज सिस्टम, 31 इंच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, डुएल टोन इंटीरियर, एलइडी डीआरएल, एंबिएंट लाइटिंग और भी कई सारे फीचर्स दिए गए हैं।

मात्र 3.7 सेकंड में 100 Km की रफ्तार से भागती है ये BMW i7 M70 xDrive, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

BMW i7 M70 xDrive की कीमत

दोस्तों अब अगर बात करें BMW i7 M70 xDrive की कीमत की तो कंपनी द्वारा इस लग्जरी कार को 2.5 करोड रुपए एक्स शोरूम कीमत में पेश किया गया है। वही इस गाड़ी का मुकाबला सीधा बीएमडब्ल्यू द्वारा पेश की गई 7 सीरीज 740d M सपोर्ट के साथ चल रहा है, जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.8 करोड रुपए है।

मात्र 3.7 सेकंड में 100 Km की रफ्तार से भागती है ये BMW i7 M70 xDrive, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *