इस दिवाली सिर्फ 69 हजार रुपये में कर घर लाएं Maruti का राजा गाडी, देखें फीचर्स और EMI प्लान
इस दिवाली सिर्फ 69 हजार रुपये में कर घर लाएं Maruti का राजा गाडी, देखें फीचर्स और EMI प्लान

Maruti Alto K10 CNG: आज भी हमारे भारत देश में मारुति की सबसे प्रसिद्ध ऑटो K10 का राज कायम है, भारतीय रोड पर हर 10 गाड़ियों में एक न एक मारुति सुजुकी अल्टो देखने को मिल ही जाती है। अब तो भारत में दिवाली भी शुरू होने वाली है, इसीलिए मारुति ने ऑटो K10 के एलएक्सआई और वीएक्सआई जैसी दो सीएनजी वेरिएंटों पर काफी तगड़ा डिस्काउंट ऑफर लगा दिया है।

अगर आप भी अपने लिए एक बेहतरीन सीएनजी वाला सेडान कार लेना चाहते हैं, लेकिन आपका बजट नहीं है, तो आप सिर्फ 69 हजार रूपये देकर इस गाडी को फाइनेंस पर अपना बना सकते है। आज इस लेख में हम आपको इसकी कीमत और इसमें मिलने वाले बेहतरीन फीचर्स के बारे में सभी जानकारियाँ देने वाले है।

Maruti Alto K10 CNG के स्पेक्स

इस दिवाली सिर्फ 69 हजार रुपये में कर घर लाएं Maruti का राजा गाडी, देखें फीचर्स और EMI प्लान
इंजन क्षमता 998 CC
माइलेज  35.5 kmpl
मैक्सिमम पावर 56 बीएचप
मैक्सिमम टार्क  82.1 नेव्तोन मीटर 
फ्रंट ब्रेक डिस्क
रियर ब्रेक डिस्क
इंफोटेनमेंट सिस्टम  फुल डिजिटल 
टैंक कैपेसिटी  38 लीटर 
कीमत ₹5.80 लाख (एक्स-शोरूम )

Maruti Alto K10 CNG का इंजन और माइलेज

बात करें मारुति अल्टो K10 में मिलने वाले इंजन की तो कंपनी ने इस छोटी सी गाड़ी में काफी बड़ा 998 सीसी का BS6 K10 3 सिलेंडर पावरफुल इंजन का प्रयोग किया है यह इंजन 5300 की आरपीएम पर 56 Bhp का मैक्सिमम पावर और 3400 की आरपीएम पर 82.1 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने के काबिल है। साथ ही यह भी बता दे की कंपनी ने इस इंजन को पांच स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ हो रहा है, जिसके बाद इस गाड़ी की माइलेज 33.5 किलोमीटर प्रति लीटर तक हो जाती है।

Maruti Alto K10 CNG म मिलने वाला फीचर्स

आपको बता दे की मारुति द्वारा पेश की गई ऑटो K10 में काफी सारे नए फीचर्स को ऐड किया गया है, जैसे की क्रूज कंट्रोल, टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम, पावर विंडो, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, दूर अजार वार्निंग इसके साथ-साथ सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए मारुति ने इसमें 2 एयरबैग को भी इंट्रोड्यूस किया है।

इस दिवाली सिर्फ 69 हजार रुपये में कर घर लाएं Maruti का राजा गाडी, देखें फीचर्स और EMI प्लान

Maruti Alto K10 CNG का finance प्लान

Maruti Suzuki Alto K10 CNG की कीमत 5.80 लाख रुपए एक्स शोरूम रखी गई है। लेकिन अगर आप इसे फाइनेंस पर लेना चाहते हैं, तो कम से कम 69 हजार रुपए का डाउन पेमेंट करके बाकी की बची 5 लाख 10 हजार रुपए लोन लेना है। जिसपर 9 पर्सेंट के सालाना ब्याज दर से 5 साल के लिए आपको 11,858 का किफायती मासिक किस्त देखने को मिलेगा।

और पढ़ें :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *