Tata Altroz Racer: भारत की सबसे प्रसिद्ध और जानी-मणि कार निर्माता कंपनी टाटा द्वारा इस वर्ष ऑटो एक्सपो में एक बेहतरीन कार Tata Altroz Racer को लॉन्च करने की बात सामने लायी गयी थी। टाटा द्वारा लांच की गई अल्ट्रोज हैचबैक को फिर से एक नया अवतार देकर कंपनी ने इसे रेसर वर्शन के साथ लॉन्च करने वाली है।
बता दे की हाल ही में इस गाडी को Ooty के टेस्टिंग ट्रैक पर भी देखा गया है। वही टेस्टिंग के दौरान कई मीडिया चैनलों द्वारा इसकी तस्वीर भी सामने लाई गई है। इसके अतिरिक्त इसमें मिलने वाले फीचर्स और इंजन का भी खुलासा कर दिया गया है। तो आईए जानते हैं इस लेख के माध्यम से इस रेसर के जुड़ी सभी जानकारी।
Tata Altroz Racer के स्पेक्स
![]() |
|
इंजन | 1.0 litre Turbo Charged Petrol Engine |
माइलेज | NA |
मैक्सिमम पावर | 120 बीएचप |
मैक्सिमम टार्क | 170 नेव्तोन मीटर |
बूट स्पेस | 380L |
सीटिंग कैपेसिटी | 5 |
इंफोटेनमेंट सिस्टम | फुल डिजिटल |
टैंक कैपेसिटी | 58 लीटर |
कीमत | ₹6 लाख (एक्स-शोरूम ) |
Tata Altroz Racer में लगा इंजन
दोस्तों अगर बात करें रेसिंग कार में लगे इंजन की तो कंपनी द्वारा इसमें 1.2 लीटर का 3 सिलेंडर टर्बो चार्ज पेट्रोल इंजन लगाया गया है। यह इंजन 5500 की आरपीएम पर 120 BHP का मैक्सिमम पावर और 3500 की आरपीएम पर 170 NM का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करने के सक्षम है। साथ ही कंपनी ने इसकी बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस इंजन को 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा है।
Tata Altroz Racer के बेहिसाब फीचर्स
अगर बात करें इस गाड़ी के फीचर्स की तो कंपनी द्वारा इसमें 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंपॉर्टेंट सिस्टम, 7 इंच फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, वॉइस एक्टीवेटेड इलेक्ट्रिक सनरूफ, फ्रंट व्हेन डिलीटेड सीट्स, फास्ट वायरलेस फोन चार्जिंग, इन सभी आधुनिक फीचर्स के साथ इस कार की सेफ्टी को बढ़ने के लिए कंपनी ने इसमें 6 एयर-बैग का प्रयोग किया है।
Tata Altroz Racer की कीमत
TATA Altroz Racer कार को अभी तक भारतीय बाजार में लॉन्च नहीं किया गया है, इसलिए इसकी कीमत को लेकर अभी कुछ भी नहीं कहा जा सकता है। हालांकि कई कार बिशेषगो को की माने तो इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 6 लाख रूपये एक्स शोरूम हो सकती है।अभी तक इस पर किसी भी प्रकार से पुष्टि नहीं की गई है।
Tata Altroz Racer के प्रतिद्वंद्वी
अगर बात करें टाटा अल्ट्रोज रेसर के प्रतिद्वंद्वी तो इसका मुकाबला सीधा Hyundai i20 N Line चल रहा है, जिसमें कंपनी द्वारा 1 लीटर का पेट्रोल टर्बो चार्ज इंजन लगाया गया है।
और पढ़ें :-
- Maruti eVX Spy Images: टेस्टिंग के दौरान आयी मारुति ईवीएक्स इलेक्ट्रिक कार की तस्वीरें, जाने पूरी बातें व खासियतें
- Maruti swift को फुर्र कर देगी ये Renault की बेहतरीन गाडी, कीमत मात्र 4.70 लाख और फीचर्स बेमिशाल
- Platina और Splendor के चारो खाने चित किये TVS ने अपनी दमदार माइलेज से, शानदार फीचर्स के साथ किफायती कीमत
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये