Thriller Web Series : ओटीटी प्लेटफॉर्म्स फॉर हर तरह के वेब सीरीज भरी पड़ी है है। ओटीटी प्लेटफॉर्म्स फॉर हॉरर और कॉमेडी वेब सीरीज भी उपलब्ध है लेकिन इन दोनों लोग सस्पेंस और थ्रिल से भरपूर वेब सीरीज देखना काफी पसंद कर रहे हैं। तो आज हम आपके लिए ऐसे ही वेब सीरीज लेकर आए हैं जो आपको हर पल सस्पेंस क्रिएट करेगा और थ्रिल से भरपूर होगा।
और पढे
- Anupamaa संग अक्षरा ने किया डांस, वीडियो देख शाह और कपाड़िया आवास के लोगों को हो सकती है जलन
- Shreegauri Sawant: जानिए कौन है वह ट्रांसजेंडर जिस पर बनी है वेब सीरीज “ताली” और सुष्मिता सेन ने निभाया है किरदार
Paatallok:
यह वेब सीरीज आपके मन में काफी सस्पेंस क्रिएट करेगी और थ्रिल से भरपूर है। यह वेब सीरीज एक निराश पुलिसकर्मी के बारे में है जो हत्या के प्रयास के मामले को गलत तरीके से पेश करता है। इसका निर्माण अनुष्का शर्मा के प्रोडक्शन हाउस के तहत हुआ है।
Mirzapur:
इस वेब सीरीज ने ओटीटी प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया पर भी काफी बवाल मचाया। इस वेब सीरीज में पंकज त्रिपाठी, दिव्येंदु शर्मा, अली फजल जैसे कलाकार हैं जिन्होंने अपनी कलाकारी से इस वेब सीरीज में जान डाल दी है। इस वेब सीरीज के दोनों सीजन हिट रहे रही साथ में तीसरे की भी तैयारी चल रही है।
The Family Man
यह वेब सीरीज थ्रिल पसंद करने वालों के लिए बेहतरीन वेब सीरीज है। द फैमिली मैन के दो सीरीज आ चुके हैं। दोनों ही बेहतरीन है। इसके तीसरे सीजन में Manoj Vajpeyi अक्का श्रीकांत तिवारी कैसे देश को खतरों से सुरक्षित रखते है ये देखने वाली बात होगी।
Guns and Gulaabs:
यह वेब सीरीज भी कमाल की होने वाली है। इस वेब सीरीज में राजकुमार राव और दुलक़र सलमान जैसे एक्टर हैं। यह सीरीज राज और डीके के निर्देशन में बनी है। यह कहानी अफीम स्मगलर की है। इसमें आपको हर चीज देखने का मिलेगा। इसे देखकर आपको 90s वाली फीलिंग आएगी।
Delhi Crime:
यह वेब सीरीज मर्डर लूटपाट और थ्रिल से भरपूर है। OTT प्लेटफार्म Netflix पर रिलीज हुई। यह सीरीज़ दिल्ली के हाई-प्रोफ़ाइल जुर्म की छानबीन कर रही दिल्ली पुलिस का पीछा करती है। इस इंटरनेशनल एमी अवॉर्ड विजेता ड्रामा सीरीज़ के मुख्य कलाकार हैं शेफ़ाली शाह, रसिका दुग्गल, आदिल हुसैन और राजेश तैलंग।