Thunderbolt EZ Electric Scooty: आजकल भारत में बढ़ती पेट्रोल के दामों को लेकर सभी कम्पनिया की इलेक्ट्रिक स्कूटर की दामों में भी काफी ज्यादा इजाफा देखने को मिल रहा है। लेकिन इस सभी को चीरते फराटे Thunderbolt EZ इलेक्ट्रिक स्कूटर काफी कम कीमत में लाजवाब फीचर्स के साथ पेश किया गया है। वहीं इस स्कूटर को स्टूडेंट्स के हिट में बनाया गया है, इसकी रेंज भी काफी तगड़ा बताया जा रहा है।
वैसे तो भारतीय बाजार में कई सारे इलेक्ट्रिक स्कूटर है, जो काफी लंबा-लंबा रेंज देती है। लेकिन यह स्कूटर कम कीमत में बेहतरीन रेंज देने का दावा करती है। साथ ही इस स्कूटर को काफी लाइटवेट बनाया है, ताकि किसी भी प्रकार के स्टूडेंट्स व महिलाएं आसानी से चला सकती हैं। तो आईए जानते हैं इसे मिलने वाले कुछ बेहतरीन फीचर्स और इसके स्पेसिफिकेशंस के बारे में
Thunderbolt EZ Electric Scooty के फीचर्स
थंडरबोल्ट ईजेड इलेक्ट्रिक स्कूटर में कई सारे फीचर्स दिए गए है, जैसे कि फुल डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटल स्पीडोमीटर, पुश बटन स्टार्ट, टर्न इंडिकेटर, बैक गियर, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, स्मार्ट कनेक्टिविटी, इंजन कल स्विच, एंटी थेफ्ट अलार्म जैसे और भी आधुनिक फीचर्स से लैश है।
Thunderbolt EZ Electric Scooty की बैटरी
बात करें इस थंडरबोल्ट ईजेड में लगे बैटरी की तो कंपनी ने इसमें 1.5 किलो वाट अवर क्षमता वाला लिथियम आयन बैटरी लगाया है। वही कंपनी का दावा है कि यह बैटरी बैक मा चार से पांच घंटे के भीतर फुल चार्ज हो सकती है।
Thunderbolt EZ Electric Scooty की रेंज
जैसा की कंपनी ने इसमें 1.5 किलोवाट आवर का पावरफुल बैटरी का प्रयोग किया है। इसमें लगे पावरफुल बैटरी होने के बाद यह स्कूटर एक चार्ज में लगभग 90 से 95 किलोमीटर तक की दूरी तय कर सकता है। वहीं इसकी टॉप स्पीड 25 किलोमीटर प्रति घंटे की बताई जा रही है।
Thunderbolt EZ की कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया यह देश की सबसे सस्ती स्कूटर है। इस Thunderbolt EZ की शुरुवाती कीमत 57,999 रूपये एक्स-शोरूम बताई जा रही है।
और पढ़ें :-
- Honda City और Amaze पर पाए 75,000 रूपये का जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर, जल्दी करे ऑफर हाथ से निकल जाये
- Thar को धका-धक पेलने आ रही Toyota Land Hopper, हर रास्ते को चीरते हुए निकलेगी ये लाजवाब 4X4 ऑफ-रोडेर
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में