Top 5 150-160 CC Bikes: आज के समय में आपने देखा होगा कि स्पोर्ट्स बाइक का चलन कितना ज्यादा हो रहा है. खासकर युवाओं के बीच स्पोर्ट बाइक को लेकर एक अलग ही पागलपन देखने को मिल रहा है. वही हर कंपनी अपनी एक अलग अलग फीचर्स वाली स्पोर्ट बाइक को लॉन्च करने में लगी है. एक रिपोर्ट के अनुसार यह पता चला है कि भारत में सबसे ज्यादा 150-160 CC की स्पोर्ट बाइक्स की बिक्री हो रही है.
आज हम आपको बताने वाले हैं कि 150 सीसी के सेगमेंट में टॉप स्पोर्ट बाइक कौन-कौन सी है. हम आपको पांच ऐसी स्पोर्ट बाइक बताने वाले हैं जो कि 150-160 CC के सेगमेंट में वैल्यू फॉर मनी स्पोर्ट्स बाइक है.
Top 5 150-160 CC Bikes
भारत में युवाओं के पास सबसे ज्यादा 150-160 CC इस सेगमेंट की स्पोर्ट्स बाइक देखने को मिलती है. यदि आप भी ऐसी एक बाइक खरीदने का प्लान कर रहे हैं. तो आज हम आपको बताने वाले हैं कि ऐसी कौन सी पांच बाइक है जिन्हें आप खरीद सकते हैं.
इन बातों को चलाकर आपको लगेगा कि इन बाइकों को खरीद कर आपने गलती नहीं की है. तो आइए जाने कौन सी है बाइक और उनके फीचर.
Yamaha R15 V4
यह बाइक 150-160CC के सेगमेंट की सबसे पावरफुल बाइक मानी जाती है. इसके लुक्स भी कमाल के हैं.आपको बता दें कि Yamaha R15 V4 में आपको 155 CCका सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है. इसी के साथ आपको इस बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम भी देखने को मिल जाएगा.

इस बाइक का यहां पावरफुल इंजन 18.1 bHp की अधिकतम पावर और 14.2 Nm टकाटक जनरेट कर सकती है. बाइक के इंजन को 6 स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है.लुक की बात की जाए तो इस बाइक का लुक बहुत अच्छा है.
साथ ही आपको बता दें कि इस बाइक की शुरुआती कीमत 1.81 लाख रुपए से 1.86 लाख रुपए तक रखी गई है जो कि इस बाइक की एक्स शोरूम प्राइस है.
TVS Apache RTR 160 V4
यह बाइक टीवीएस कंपनी की बेस्ट सेलर सपोर्ट स्पाइक्स में से एक है. इस बाइक में आपको 159.7 CC सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन दिया जाता है.यह इंजन 17.3 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.73 M का पीक टार्क जनरेट कर सकता है.

यही नहीं इस इंजन को 5 मैनुअल स्पीड ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. यह बाइक बहुत सारे राइडिंग मोड्स के साथ आती है.TVS Apache RTR 160 V4 शुरुआती कीमत 1.24 लाख रुपए से लेकर 1.36 लाख रुपए तक रखी गई है. यह दोनों ही इस बाइक के शोरूम प्राइस है.
Bajaj Pulsar Ns160
Bajaj Pulsar Ns160 बजाज कंपनी के द्वारा बनाई गई सबसे लोकप्रिय बाइक में से एक है. इस बाइक में आपको ऑयल कूल्ड तकनीक पर आधारित 160.3 सीसी का इंजन दिया जाता है.

यह इंजन 16.9 बीएचपी की अधिकतम पावर के साथ 14.6 NM का पीक टार्क जनरेट करने में सक्षम है.इस बाइक को 5 मैनुअल स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है. बाइक के प्राइस की बात की जाए तो इस बाइक की एक्स शोरूम कीमत 1.35 लाख रुपए रखी गई है.
Hero Xtreme 160R
यह बाइक 150-160 CC सेगमेंट की सबसे हल्की बाइक मानी जाती है. इस बाइक में आपको 163 सीसी का इंजन देखने को मिलता है जो कि एक लिक्विड कूल्ड इंजन है. इंजन को 5 मैनुअल स्पीड गियर बॉक्स के द्वारा जोड़ा गया है.

इस बाइक का इंजन अधिकतम 15 बीएचपी की पावर के साथ 14nm का टार्क जनरेट करता है.बाइक की एक्स शोरूम प्राइस की बात की जाए तो इस बाइक का प्राइस 1.18 लाख रुपए से लेकर 1.30 लाख रुपए तक है.
Honda XBlade 160
होंडा एक्स ब्लेड 160 की बात की जाए तो यह बाइक 162.71सीसी के सिंगल सिलेंडर इंजन के साथ आती है. इंजन के द्वारा 13.7 बीएचपी की अधिकतम पावर और 14.7 NM का अधिकतम टार्क जनरेट किया जा सकता है.

इस बाइक के इंजन को भी 5 मैनुअल स्पीड गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया. इस बाइक का एक्स शोरूम प्राइस 1.21 लाख रुपए रखा गया है.
और पढ़ें –
- भारत में ज्यादा माइलेज वाली तेज रफ्तार बाइक! यहाँ देखे कीमत
- KTM और BMW में कौन सी Sport Bike है आपके लिए बेहतर,देखें अंतर