Toyota Urban Cruiser Hyryder: टोयोटा ने हाल ही में कुछ समय पहले Urban Cruiser Toyota Hyryder को भारतीय बाजार में लॉन्च किया था, जिसके डिमांड लॉन्च के टाइम से ही काफी ज्यादा थी इसी डिमांड को देखते हुए टोयोटा ने फिर से Urban Cruiser Hyryder का एक और नया CNG वेरिएंट भारतीय मार्केट में उतार दिया है। इस CNG वेरिएंट को दो मॉडल के साथ लांच किया गया है इसकी एक्स शोरूम कीमत 13 लाख से 15 लाख के बीच रखी गई है।
आपको बता दे कि इस गाड़ी को फिर से एक नए रूप में नए फीचर्स के साथ पेश किया गया है। इसका नया लुक और फीचर्स देखकर लोग बौखला से गए हैं वह लेने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। उनका कहना है की जल्द से जल्द टोयोटा इस मिनी fortuner को लांच करे।
Toyota Hyryder CNG का दमदार इंजन
Toyota Hyryder CNG वेरिएंट में 1.5 लीटर का 4-सलेंडर K सीरीज BS6 इंजन लगाया गया है जो 5000 की RPM पर 99 BhP का मैक्सिमम पावर और 3500 की RPMपर 136 Nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करती है। संस्कारी में 5-स्पीड मैन्युअल गियर बॉक्स जोड़ा गया है जो इसके माइलेज को 27 किमी प्रति किलो CNG तक ले जाती है।
Toyota Hyryder CNG का लाजवाब फीचर्स
टोयोटा के फीचर्स की बात करें तो इसमें एलईडी हेडलैंप, ऐप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो कनेक्टिविटी के साथ 9 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमैटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज़ कंट्रोल और 6-एयरबैग हैं।
Toyota Hyryder CNG का कम कीमत
टोयोटा ने अभी तक इसकी कीमत को लेकर कोई भी आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन ऐसा उम्मीद बताया जा रहा है कि इसकी एक्स शोरूम कीमत 13 लाख से 15 लाख के बीच रखी जाएगी मीडिया रिपोर्ट का कहना है कि इस पर जल्दी ही पुष्टि भी हो जाएगी।
और पढ़े:-
- Yamaha की ये धाकड़ बाइक ने Bajaj और TVS के छक्के छुरा दिए, भौकाली इंजन के साथ खतरनाक फीचर्स इतनी कम कीमत में
- High Tech Cars: साल 2023-24 में भी अब कम पैसों में हाई- टेक वाले कार मिल सकती हैं
- Tata punch ने मचाई धूम, भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली एसयूवी, यूनिट के मामले में तोड़े सरे रिकॉर्ड
- New Toyota Fortuner से भौकाल टाइट करने का हैं प्लान, तो जान ले इसकी वेटिंग पीरियड, ताबड़तोड़ बुकिंग ने तोड़े सरे रिकॉर्ड