Toyota Land Hopper: आजकल भारतीय बाजार में ऑफ रोडर कार का क्रेज है से ज्यादा बढ़ चुका है। हर कोई चाहता है की एक ऑफ रोडर कार के मामले में महिंद्रा थार को ही ले लेकिन अब इसको कड़ी टक्कर देने टोयोटा ने अपनी लैंड क्रूजर लाइन-अप में Toyota Land Hopper को जोड़ने का फैसला सामने आ रहा है।
करीबी सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक जापान की प्रसिद्ध कंपनी टोयोटा अपने लैंड हूपर में काफी सारे नए फीचर्स को पेश करने जा रही है। यह भी बताया गया है कि इसका लुक भी काफी आकर्षक तरीके से डिजाइन किया गया है। हालांकि इस पर टोयोटा के तरफ से अभी तक कोई भी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है। तो आइये जानते है इसके कुछ खाश आकर्षक फीचर्स और इसमें मिलने वाले इंजन के बारे में –
Toyota Land Hopper का लुक्स
बात करें इसके डिजाइन की तो कंपनी ने अभी तक इसकी कोई भी आधिकारिक तस्वीर जारी नहीं की गई है। लेकिन करीबी सूत्रों से की गयी लक्स के मुताबिक इसका डिजाइन लैंड क्रूजर प्राडो से मिलता जुलता रखा गया है। वहीं इसकी शोभा बढ़ाने के लिए कंपनी ने गोल एलइडी हेडलैंप का उपयोग किया है।

Toyota Land Hopper का 4X4 दमदार इंजन
टोयोटा ने इस गाड़ी को TNGA-C प्लेटफार्म पर आधारित तरीके से बनाया है। यह टोयोटा का काफी प्रसिद्ध प्लेटफार्म है। अब बात करें इसके इंजन की तो कंपनी द्वारा इसमें 2.5 लीटर का पेट्रोल इंजन लगाने की बात सामने आ रही है। यह गाडी 4X4 पावर-ट्रैन से लैश होगी, जो इसे किसी भी रास्ते से निकलने की शक्ति देगी।
Toyota Land Hopper की लांच डेट
सूत्रों से जानकारी मिली है, अभी तक इस गाड़ी को पूर्ण रूप से नहीं बनाया गया है। अभी भी इस पर टेस्टिंग चल रही है, इसलिए इस गाड़ी को संभवितः दिसंबर महीने के अंत में या फिर 2024 के दूसरे महीने में लॉन्च किया जा सकता है।

Toyota Land Hopper की कीमत
जैसा कि हमने आपको पहले ही बताया अभी तक इस गाड़ी को लॉन्च नहीं किया गया है। जैसे ही लॉन्च होती है, इसकी कीमत सामने आ जाएगी। लेकिन रिपोर्टर्स की माने तो इसे 15 से 20 लाख रुपए की एक्स शोरूम कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।
और पढ़ें :-
- रियर कैमरा के साथ लांच होगी Rivot NX100 धुएंदार इलेक्ट्रिक स्कूटर, 280km की रेंज के साथ फीचर्स में कार भी फैल जाने कीमत
- मन-मोहित कर रहा TVS Raider 125 का भौकाली लुक, फीचर्स और माइलेज देख बौखलाए ग्राहक
- Yamaha FZ S को धूल चाटने सामने आया BAJAJ PULSAR 250F का कातिल लुक, धाकड़ इंजन और फीचर्स जान लोग हुए दीवाने
- जल्द आ सकती है Electric Bullet तगड़े अंदाज़ में, नए उमंग के साथ लाजवाब फीचर्स मात्र 2.60 लाख में
- मात्र एक चार्ज में 160 km का बवाल रेंज देने वाला Kyte Energy Magnum Pro, सस्ते दाम में रापचिक फीचर्स