मन-मोहित कर रहा TVS Raider का भौकाली लुक, फीचर्स और माइलेज देख बौखलाए ग्राहक
मन-मोहित कर रहा TVS Raider का भौकाली लुक, फीचर्स और माइलेज देख बौखलाए ग्राहक

TVS Raider: टीवीएस ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में TVS Raider को पेश किया था। जिसका मुकाबला सीधा प्लैटिना से चल रहा है, बताया जा रहा है कि यह गाड़ी माइलेज के मामले में बजाज प्लैटिना और हीरो स्प्लेंडर जैसे गाड़ियों को हवा में उड़ा देगी। वहीं दूसरी तरफ इसके ग्राहक TVS Raider का भौकाली लुक व फीचर्स देख बौखला से गए।

आपको बता दे की टीवीएस मोटर्स देश में टू व्हीलर के मामले में कई दशकों से राज कर रही है। इसी गद्दी को बरकार रखने के लिए टीवीएस मोटर्स ने 125 cc की सेगमेंट टीवीएस रेडर को पेश कर, पूरे टू व्हीलर मार्केट को बटोर लिया है।

TVS Raider 125 के खाश फीचर्स

बात करें इस टीवीएस रेडर 125 में मिलने वाले कुछ फीचर्स की तो सबसे पहले इसमें 5 इंच का टीएफटी फुल डिजिटल स्मार्ट स्क्रीन दिया गया है। जिस पर आप ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन एसिस्ट, टर्न इंडिकेटर, स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप-मीटर जैसे आधुनिक फीचर्स का मजा ले सकते हैं।

TVS Raider 125 का इंजन

कंपनी ने इस बाइक के परफॉर्मेंस को बढ़ाने के लिए इसमें काफी तगड़ा 125 सीसी का एयर कूल्ड बेस्ड इंजन लगाया है। जो की सिंगल सिलेंडर के साथ 7000 की आरपीएम पर 11 bhp का मैक्सिमम पावर और 6000 की आरपीएम पर 13 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है। वही इस इंजन को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन गियर बॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

मन-मोहित कर रहा TVS Raider का भौकाली लुक, फीचर्स और माइलेज देख बौखलाए ग्राहक
TVS Raider 125

TVS Raider 125 में मिलते है दो अलग राइडिंग मोड ?

बात करें इसमें मिलने वाले रीडिंग मोड की, तो कंपनी ने इसे इको और पावर रीडिंग मोड के साथ उपलब्ध कराया है। जहा इको मोड में इस गाडी को 0 से 100 की रफ़्तार पकड़ने में 8 सेकंड का समय लगता है। वही पावर मोड में महज़ 6.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इतना पावरफूल होने के बावजूद भी कंपनी का दवा है की 67 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज निकल सकती है।

TVS Raider 125 की कीमत

कंपनी द्वारा TVS Raider 125 की शुरुवाती एक्स-शोरूम कीमत मात्र 97,990 रुपये रखी गई है। यह भी बता दे की इसकी कीमत शहर के अनुशार बदल सकती है।

और पढ़े :-

नमस्ते! मेरा नाम अविनाश सिंह है, मैं बिहार राज्य के मिथिला का रहने वाला हूँ। मुझे...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *