Vespa Dual 125, 150: पियाजियो इंडिया ने ग्राहकों के लिए वेस्पा 125 और वेस्पा 150 स्कूटर रेंज के अपडेटेड मॉडल लॉन्च किए हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें की ये नए मॉडल लेटेस्ट BS6 फेज 2 नॉर्म्स के अनुरूप हैं। कंपनी ने नए Vespa Dual 125 और वेस्पा डुअल 150 भी लॉन्च किए हैं जो डुअल टोन कलर ऑप्शन में उपलब्ध होंगे।
वेस्पा के इन दोनों स्कूटर्स को चार डुअल टोन कलर ऑप्शन में खरीदा जा सकता है। भारतीय बाजार में इन स्कूटर्स की कीमत कितनी है? और किन कलर ऑप्शन के साथ आपको ये वेस्पा स्कूटर मिलेंगे, आइए आपको इसकी जानकारी देते हैं।
Vespa Dual 125, 150 जानिए भारत में कीमत के बारे में डिटेल
Vespa Dual 125 रेंज की कीमत 1 लाख 32 हजार रुपये से शुरू होती है, यह कीमत इस स्कूटर के 125 वीएक्सएल वेरिएंट की है। वहीं, इस स्कूटर के 150 VXL वेरियंट की कीमत 1 लाख 49 हजार रुपये है। नई वेस्पा डुअल रेंज में आपको नए कलर ऑप्शन के अलावा कंफर्टेबल बैकरेस्ट और बॉडी पैनल पर नए स्टीकर्स देखने को मिलेंगे।
वेस्पा वीएक्सएल 125 और वेस्पा वीएक्सएल 150 दोनों ही स्कूटर्स में आपको राउंड हेडलैंप दिया गया है, वहीं वेस्पा एसएक्सएल 125 और वेस्पा एसएक्सएल 150 मॉडल्स को रेक्टेंगुलर हेडलैंप डिजाइन के साथ लॉन्च किया गया है।
Vespa Dual 125, 150 इन कलर ऑप्शन में मिलेंगे, जानिए डिटेल
2023 वेस्पा डुअल वीएक्सएल 125 और 2023 वेस्पा डुअल वीएक्सएल 150 को पर्ल व्हाइट और मैट ब्लैक के अलावा पर्ल व्हाइट और बेज, पर्ल व्हाइट और एजुरो प्रोवेंजा में लॉन्च किया गया है।
वहीं, दूसरी तरफ वेस्पा डुअल एसएक्सएल 125 और वेस्पा डुअल एसएक्सएल 150 स्कूटर कॉपर व्हाइट और मैट रेड शेड्स में उपलब्ध कराए गए हैं। वेस्पा की यह नई डुअल रेंज अब देश भर में कंपनी के 250 से अधिक डीलरशिप पर बिक्री के लिए उपलब्ध है।
Force Gurkha Truck: भारत में जल्द होगा लॉन्च गोरखा पिक-अप! यहाँ देखे पूरी जानकारी
Nissan Magnite GEZA: कार का स्पेशल एडिशन जल्द होगा लॉन्च! यहाँ देखे कीमत
Honda Elevate SUV: कुछ समय में टीजर होगा जारी, यहाँ देखे लॉन्च की डेट
Volkswagen Tiguan 2023: ग्राहकों के बीच मॉडल हुआ लॉन्च! कीमत, फीचर्स यहाँ देखे