Pawan Singh Monalisa Song: भोजपुरी सिनेमा के पावरस्टार पवन सिंह आज किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं ! वहीं कभी भोजपुरी इंडस्ट्री की सुपरहॉट बाला और सबसे महंगी एक्ट्रेस के तौर पर अपनी पहचान बनाने वाली मोनालिसा (Monalisa) को आज तक कोई नहीं भूल पाया है ! मोनालिसा भले ही अब भोजपुरी सिनेमा के पर्दे पर नजर नहीं आती हैं, लेकिन भोजपुरी दर्शकों ने उन्हें अपने दिल में जगह दी है ! आपको बता दें कि अक्षरा सिंह के साथ पवन सिंह (Pawan Singh) के रोमांस के किस्से भले ही सुर्खियों में रहे, लेकिन एक वक्त उनका नाम भोजपुरी की क्वीन रानी चटर्जी और भोजपुरी की हॉट एंड हिट मशीन मोनालिसा के साथ भी जुड़ा !
Pawan Singh Monalisa Song

ऐसे में आज हम आपको मोनालिसा और पवन सिंह (Monalisa And Pawan Singh) के गाने दिखाएंगे जो इन दोनों के सुपर रोमांटिक गाने हैं ! बस कभी भी अपने परिवार के साथ बैठकर आप दोनों के इन गानों को देखने का रिस्क न लें ! इन गानों को आप अकेले भी देख सकते हैं। इनमें से कुछ गानों पर तो अश्लीलता का भी ठप्पा लगा था इसके बाद भी दर्शकों ने इन गानों (Bhojpuri Song) को खूब पसंद किया और आपको यह भी बता दें कि दोनों की जोड़ी के इन बेहतरीन गानों को आज भी लोग और जनता काफी पसंद करती है ! इन गानों को भूल नहीं पाए हैं !
बता दें कि दोनों का फिल्म सरकार राज का गाना पाला साकेत तब और आज भी खूब देखा जाता है ! तब भी इस सुपर रोमांटिक गाने (Romantic Song) के बोल को लेकर विवाद हुआ था ! इस गाने में मोनालिसा संग पवन का रोमांस आपके पसीने छुड़ा देगा !
वहीं फिल्म सरकार राज (SARKAR RAJ) का दूसरा गाना किस्से में चुम्मा लियाल बा आज तक बवाल मचा रहा है। आज भी इस गाने को यूट्यूब पर दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है ! इसके साथ ही बात करें पवन और मोनालिसा (Monalisa And Pawan Singh) की फिल्म सइयां जी दिलवा मांगेले के गाने मुए दिहला राजा जी की तो इसे भी दर्शकों ने काफी पसंद किया था !
पवन और मोनालिसा (Monalisa) का गाना जो उनकी फिल्म दारार का था राजा जी ने इस गाने मकैया में खूब तहलका मचाया था !
वहीं पवन राजा फिल्म में मोनालिसा और पवन पर फिल्माया गया गाना दीया गुल कर (Diya Gul Kara) तब से आज तक दर्शकों को पसंद आ रहा है. इस गाने में सुहाग के बिस्तर पर दोनों का रोमांस जानलेवा है !
वहीं फिल्म जिद्दी आशिक के पवन (Bhojpuri Actor Pawan Singh) और मोनालिसा के गाने फट जय चोली हो को अभी भी दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है !
उसी फिल्म जिद्दी आशिक का एक और गाना जग हे पे जाता ने उस वक्त काफी सुर्खियां बटोरी थी ! ये गाना तब भी विवादों में रहा था और इसमें पवन और मोनालिसा (Bhojpuri Actress Monalisa) के रोमांस का बवाल आज तक जारी है !
जिद्दी आशिक का तीसरा गाना उतरा के दुपट्टा भी तब दर्शकों को पसंद आया था और पवन सिंह (Pawan Singh) और मोनालिसा के इस गाने को आज भी देखा जा रहा है ! बहरहाल, इस जोड़ी के और भी कई गाने हैं, जिन्हें देखकर आपके पसीने छूट जाएंगे !