Web Series: हिंदी फिल्म निर्माता और T- series के मालिक भूषण कुमार ने वेब सीरीज “काला” के साथ अपना डेब्यू किया। ट्रेलर लॉन्च के मौके पर डायरेक्ट बिजॉय नांबियार और फिल्म की कास्ट ने अपने बेहतरीन अनुभव साझा किए।
फिल्म जगत के जाने-माने निर्देशक बिजॉय नांबियार का वेब सीरीज “काला ” का ट्रेलर हाल ही में मुंबई में रिलीज किया गया। यह वेब सीरीज 15 सितंबर को disney+ हॉटस्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा। यह कहानी काले धन के इर्द-गिर्द बनाई गई है। इसमे अविनाश तिवारी, रोहन मेहरा हितेन तेजवानी, जितिन गुलाटी, ताहिर शब्बीर जैसे कलाकार नजर आएंगे।
और पढे
- Beauty tips: उसे करें मबेलीन और लैक्मे की लिपस्टिक, यह लगा देंगे आपकी खूबसूरती में चार चांद
- Healthy Pregnancy Diet: जानिए, कैसे बढ़ा सकते हैं आप अपनी फर्टिलिटी को और प्रेग्नेंसी को बना सकते हैं आसान
कभी सीखना नहीं छोड़ना चाहिए
ट्रेलर लॉन्च के दौरान एक बहुत ही अच्छी बात सामने है जिसमें कहा कि हमें कभी सीखना नहीं छोड़ना चाहिए। यह बात व्यक्ति को अपने जीवन में लागू करना चाहिए। बिजॉय एक बेहतरीन लेखक और निर्देशक है इसके बावजूद वह डायरेक्टर मणि रत्नम को असिस्ट करते हैं। इसकी वजह बताते हुए उन्होंने कहा कि, मैं अब भी उन्हें असिस्ट करता हूं और मैं अगली फिल्म में भी उन्हें असिस्ट करूंगा। वह एक बड़ा कारण हैं, जिनकी वजह से मैं फिल्म मेकिंग में आया। मैं उनकी फिल्में देखते हुए बड़ा हुआ हूं।
OTT पर आने मे हो गए लेट
OTT डेब्यू करने के बाद भूषण कुमार ने कहा कि हम यहां आने में लेट हो गए। उन्होंने आगे कहा कि ओटीटी पर और पहले आना चाहिए था लेकिन देर से ही सही, हमने ओटीटी शो बना लिया है। किसके साथ उन्होंने यह भी कहा कि आगे भी हम OTT पर और भी कई सारी शो लेकर आएंगे।
‘वो मेरे स्कूल हैं, मैंने उनसे सीखा है’
उनसे पूछा गया कि, क्या मणिरत्नम की फिल्म मेकिंग की स्टाइल की छाप बिजॉय की फिल्मों में भी दिखती है? इस बात पर आना जवाब देते हुए कहा ‘ बिल्कुल मैं उनकी फिल्म मेकिंग स्टाइल से प्रभावित हूं, पर मैं हमेशा यह प्रयास करता हूं कि उनकी छाप मेरे काम पर बहुत ज्यादा ना दिखे। मैं अपनी चीजें जोड़ने की भी कोशिश करता हूं लेकिन वो मेरे स्कूल हैं, मैंने उनसे सीखा है।