Web Series: रिलीज होने वाली है एक्टर अविनाश तिवारी की वेब सीरीज “काला” एक्शन, क्राईम और सस्पेंस से है भरपूर।
वेब सीरीज ‘काला’ का ट्रेलर रिलीज कर दिया जा चुका है। ट्रेलर काफी दमदार है जिसे देखने के बाद दर्शक सीरीज का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। या वेब सीरीज एक्शन, क्राईम, थ्रिल और सस्पेंस से भरपूर है। वेब सीरीज काला के साथ टी-सीरीज के मालिक भूषण कुमार ने अपना OTT डेब्यू किया है।
और पढे
- Hot Web Series List: इन वेब सीरीज में देखिए माही कौर का जलवा, देखें पूरी लिस्ट
- Gold-Silver Rate Today: सोने चाँदी के दाम में गिरावट! जाने दिल्ली मुंबई से कलकत्ता तक के आज के रेट
कैसा है टीजर
वेब सीरीज में अंधेरी दुनिया का राज खुलेगा। ऐसी दुनिया को दिखाया गया है जहां प्रतिशोध, ताकत और पैसे की जीत होती है. यहां ज़िंदगी के खेल में केवल झूठ और छल के मकड़जाल के माध्यम से जीत मिलती है। इस वेब सीरीज में एक्टर अविनाश तिवारी आईबी ऑफीसर का रोल प्ले कर रहे हैं। यह एक रिवर्स हवाला की कहानी है। इस वेब सीरीज में आपको कुछ अलग देखने को मिलेगा आपने तो सुना होगा ब्लैक मनी को वाइट मनी में बदला जाता है लेकिन यहां वाइट मनी को ब्लैक मनी में बदला जाएगा। इस वेब सीरीज टी-सीरीज प्रोडक्शन के बैनर तले बनाया गया है। वेब सीरीज का निर्देशन बिजॉय नांबियार ने किया है।
कब और कहां देख सकते हैं
इस वेब सीरीज को आप 15 सितंबर 2023 को ओटीटी प्लेटफॉर्म disney+ हॉटस्टार पर देख सकते हैं। इस वेब सीरीज में अविनाश तिवारी के अलावे रोहन विनोद मेहरा, निवेधा पेथुराज, ताहिर शब्बीर, जितिन गुलाटी, एलीशा मेयर और हितेन तेजवानी जैसे उम्दा कलाकार हैं।
- Mission Raniganj: अभिनेता अक्षय कुमार की पहली उपस्थिति, कोयला खदान में पगड़ी पहने दिखाई दे रही है?
- OMG 2 Box Office: ‘जवान’ की रिलीज से पहले खत्म हुई अक्षय कुमार की फिल्म, लाखों में कमाई
- Monalisa SEXY Video: मोनालिसा सेक्सी वीडियो भोजपुरी अभिनेत्री ने इस वायरल गाने में दिखाए अपने बोल्ड डांस मूव्स देखें
- Rani Chatterjee ने हॉटनेस से इंटरनेट पर लगाई आग, बैडरूम में किया ये काम