Web Series: TVF की यह टॉप वेब सीरीज बिल्कुल भी ना करें मिस, इस पर मौजूद है देश की पहली वेब सीरीज
ऐसे बहुत कम ही लोग होंगे जो TVF The viral Fever के बारे में नहीं जानते होंगे अगर आप नहीं जानते तो बताते की या यूट्यूब के बहुत ही ज्यादा पॉपुलर और फेमस चैनल है। इस चैनल पर आए वेब सीरीज पर लोगों ने जमकर प्यार बरसाया। तो हम आपके लिए लेकर आए हैं TVF के ऐसे ही वेब सीरीज
और पढे
- Lips Reason: आपके होंठ बार-बार फटते हैं, तो हो जाएं सावधान, इन बीमारियों का हो सकता है खतरा?
- Red Grapes: काले और हरे अंगूर से ज्यादा फायदेमंद है लाल अंगूर, जानें इसके शानदार फायदे
परमानेंट रूममेट्स
बता दे की परमानेंट रूममेट्स ही थे भारत की पहली वेब सीरीज। हमें यह उम्मीद है कि बहुत से लोगों ने देखा है और बहुत कम ही लोग होंगे जिन्हें इसके बारे में नहीं पता होगा। इस वेब सीरीज को 2014 में रिलीज किया गया था।
Pitchers
इस वेब सीरीज के माध्यम से कॉर्पोरेट की दुनिया के बारे में बताया गया था। इस वेब सीरीज में इंजीनियर की कहानी है। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार अभय महाजन और रिद्धि डोगरा जैसे कलाकार हैं। जिन्होंने काफी शानदार अभिनय किया है।
कोटा फैक्ट्री
वेब सीरीज कोटा फैक्ट्री देशभर में खूब देखी और सराही गई थी। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार ने बहुत ही शानदार अभिनय किया था अपने दमदार अभिनय के माध्यम से इन्होंने लोगों को अपना फैन बना दिया। योर वेब सीरीज 2019 में आई थी।
ये मेरी फैमिली
इस वेब सीरीज को देखने के बाद आप अपने पुराने दिनों को याद करने लगेंगे। यह वेब सीरीज आपको 90s में लेकर जाएगी। इस वेब सीरीज में वीडियो गेम,कॉमिक्स ,पतंग उड़ाना जैसी चीजों को दिखाया गया है जो की काफी रिलेटेबल है।