Web Series: इस हफ्ते लगने वाला है OTT पर क्राइम के साथ रोमांस का तड़का देखें ये वेब सीरीज और फिल्में
इस हफ्ते OTT पर रिलीज हो रही है कई दमदार वेब सीरीज हार फिल्में। क्राइम से लेकर रोमांस तक हर कुछ देखने को मिलने वाला है। आप देख सकते हैं और “लव एट फर्स्ट साइट” से लेकर “बम्बई मेरी जान तक”
और पढे
- Welcome 3 से गायब दिखें Nana Patekar, फैंस को बताया अपना दर्द
- Dry Fruits Laddu: सिर्फ एक लड्डू खाने से मिलेगी पूरे दिन इन्नर्जी, जानिए इसे बनाने की विधि?
Once Upon a Crime
वन्स अपॉन ए क्राइम एक जासूस की कहानी है। इसमें जासूस की भूमिका बहुत ही चर्चित और लोकप्रिय पात्र सिंड्रेला निभा रही हैं। यह एक जापानी फिल्म है जो 14 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी
Bambai Meri Jaan
इस वेब सीरीज में मुंबई में चल रहे गैंगस्टर के राज को दिखाया गया है। जो कि 70 के दशक में काफी प्रभावि मात्रा में था। इस सीरीज में के के मेनन और अविनाश तिवारी के अलावा कृतिका कामरा, निवेदिता भट्टाचार्य और अमायरा दस्तूर की मुख्य भूमिकाएं हैं। क्या वेब सीरीज 14 सितंबर को अमेजॉन के प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी।
Love at First Sight
ये काफी मजेदार और इंटरेस्टिंग होने वाला है। इसके रिलीज होने का फैंस को बेसब्री से इंतजार है। फिल्म का निर्देशन वैनेसा कैसविल ने किया है। यह 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी।
Bholaa Shankar
भोले शंकर 15 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है। इसकी घोषणा करते हुए चिरंजीवी ने सोशल मीडिया पर बताया और कहा कि, “जश्न शुरू करें क्योंकि मेगास्टार वापस आ गए हैं! शंकर तेलुगू और हिंदी सहित अन्य भाषा में भी रिलीज होगी।