Web Series: अमेजॉन के प्राइम वीडियो के लोकप्रिय वेब सीरीज Hostel Daze 4 का रिलीजिंग डेट आया सामने
आजकल OTT का चलन काफी बढ़ चुका है ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हर तरह के कंटेंट मौजूद है। फैमिली ड्रामा? सस्पेंस, क्राइम और रोमांस मतलब हर तरह के कंटेंट वाली वेब सीरीज और फिल्में oTT पर मौजूद है। उन्हें में से एक है TVF (The Viral Fever) द्वारा निर्मित Hostel Daze वेब सीरीज इसके पिछले 3 सीजन को काफी पसंद किया गया था। इस सीरीज में अहसास चन्ना, लव विस्पुते, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार दोस्तों के एक ग्रुप में नजर आयेंगे। ये वेब सीरीज देश में सबसे ज्यादा देखे जाने वाले वेब सीरीज में से एक है।
और पढे
- Nirahua और Akshara Singh का वीडियो देख कर लेंगे अपनी आँखे बंद,Video देख रह जायेंगे हैरान
- Rani Chatterjee ने साड़ी उतारकर अपने प्रेमी संग किया ताबड़तोड़ रोमांस, वीडियो काट रहा गदर
जाने कब होगा रिलीज
Hostel Daze 4 वेब सीरीज को अमेजॉन के प्राइम वीडियो पर 27 sep को दुनिया के किसी भी कोने में से आप देख सकते हैं। इस वेब सीरीज के कुल 6 एपिसोड है। प्राइम वीडियो ने आज कॉमेडी ड्रामा हॉस्टल डेज के अंतिम भाग के ग्लोबल प्रीमियर की घोषणा की। Hostel Daze 4 इसका आखरी सीजन होगा।