Web Series: सस्पेंस और थ्रिलर का इस हफ्ते लगने वाला है OTT पर तड़का, रिलीज होने वाले हैं धमाकेदार वेब सीरीज और फिल्में
इस महीने यानी सितंबर महीने में एक से बढ़कर एक वेब सीरीज और फिल्में रिलीज हुई है जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म पर आसानी से देख सकते हैं। यह वेब सीरीज और फिल्में सस्पेंस, क्राइम और थ्रिल से भरपूर होंगे। तो चलिए बताते हैं आपको उन वेब सीरीज और फिल्मों के बारे में
और पढे
- Khesari Lal Yadav ने बैडरूम में जाकर नेहा राज संग दिखाया रोमांस, रातभर करहाती रही हसीना मगर…
- Bhojpuri Hot Video: आम्रपाली दुबे और शिल्पी राज का नया गाना गोदनवा 2 ‘ रिलीज होते ही हुआ वायरल! देखे
बम्बई मेरी जान
इस वेब सीरीज की कहानी एक गैंगस्टर की है। जिसका नाम दारा कादरी होता है इसके पिता एक्स कॉप होते हैं। इस सीरीज में केके मेनन और अविनाश तिवारी लीड रोल में हैं। इस वेब सीरीज को 14 सितंबर को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर रिलीज किया जाएगा।
एलीमेंटल
इस फिल्म की कहानी काफी हटके है। इस वेब सीरीज को disney+ हॉटस्टार पर 13 सितंबर को रिलीज किया गया है। इस फिल्म की कहानी में यह दिखाया गया है की हवा, पानी, आग और जमीन तीनों एक साथ रहते हैं और वहां की एक लड़की होती है जो आग का स्वरूप है और उसे पानी के स्वरूप वाले लड़के से प्यार हो जाता है।

बार्बी
इस फिल्म को सिनेमाघर में रिलीज करने के बाद से दर्शकों का प्यार मिला इसे दर्शकों ने खूब देखा और सराहा है। इस फिल्म में टिपिकल बार्बी से अलग कहानी दिखाने का प्रयास किया गया है।
काला
वेब सीरीज कल एक्स सस्पेंस और क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज। इस वेब सीरीज को disney+ हॉटस्टार पर 15 सितंबर को रिलीज किया जाएगा। यह एक इंटेलिजेंस ब्यूरो IB ऑफिसर पर आधारित है जो रहस्यों का खुलासा कर रहा है।