Web Series: साउथ की इन हिंदी डब वेब सीरीज को देखकर हो जाएंगे हैरान, सस्पेंश और थ्रिल से है भरपूर

हिंदी के अलावा साउथ की भी वेब सीरीज काफी हैरान कर देने वाली और साथ में सस्पेंस क्रिएट कर देने वाली भी है।  पिछले कुछ समय में बड़े पर्दे से लेकर ओटीटी तक, साउथ के कंटेट की मांग बढ़ी है। साउथ में भी बहुत सारे ऐसे कंटेंट मौजूद है जो आपको सोचने पर मजबूर कर सकती है। तो चलिए बताते हैं साउथ की उन् वेब सीरीज के बारे मे

और पढे

Police Diary 2.0

यह वेब सीरीज टर्न और ट्विस्ट से भरपूर है। इस वेब सीरीज में अंजना जयप्रकाश, पूजा रामचंद्रन, संतोष प्रताप और बालाजी मोहन जैसे  कलाकार हैं जिन्होंने काफी दमदार एक्टिंग की है। इस वेब सीरीज की कहानी टास्क फोर्स के इर्द-गिर्द बनाई गई है जिन्हें तमिलनाडू में हो रहे क्राइम को सॉल्व करने और अपराधियों को पकड़ने की जिम्मेदारी दी जाती है।

9 Hours

इस वेब सीरीज की कहानी काफी दमदार है साथ इस वेब सीरीज में सस्पेंस और थ्रिल भी है। जो आपको स्क्रीन से चिपकाए रखेगी। इस सीरीज में मधु शालिनी, प्रीति असरानी, पार्वती निर्बान, तारक रतन, अंकित कोया और ज्वाला कोटी जैसे कलाकार हैं। ये कहानी एक जेल ब्रेकआउट की शुरूआत के साथ शुरू होती है। इसमें हैदराबाद की सेंट्रल जेल के तीन कैदी न केवल जेल से बाहर निकलते हैं बल्कि बैंक शाखा से बड़ी रकम लूटने की कोशिश भी करते हैं।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *