Web Series : ये कोरियन साइकोलॉजिकल-थ्र‍िलर वेब सीरीज आपके दिमाग को हिला कर रख देगी।

कोरियन वेब सीरीज भी हॉलीवुड और बॉलीवुड के साथ साथ ट्रेंड कर रहे हैं। इन कोरियन वेब सीरीज की कहानी काफी दिलचस्प और इंटरेस्टिंग है और साथ ही यह सस्पेंस क्रिएट करने में भी माहिर है। इन्हें देखने के बाद आपका दिमाग सुन्न पड़ जाएगा। कोरियन वेब सीरीज का नाम सुनते हैं लोगों का दिमाग में रोमांटिक ख्याल आने लगते हैं उन्हें लगता है कि कुछ रोमांटिक ही देखने को मिलेगा लेकिन यह उन सब से बिल्कुल ही अलग है। तो चलिए बताते हैं उन वेब सीरीज के बारे में

और पढे

फ्लावर ऑफ एविल (Flower of Evil)

इस वेब सीरीज में जून-गी और मून चाए-वोन ने एक शादीशुदा कपल का रोल प्‍ले किया है।  ‘फ्लावर ऑफ एविल’  कोरिया के सबसे बड़े और पापुलर वेब सीरीज में से एक है। इस सीरीज मे एक्ट्रेस जिसने पत्नी का रोल प्ले किया है वह एक जासूस भी रहती है। वेब सीरीज को Jio Cinema, MX Player और Netflix पर देख सकते हैं।

बियॉन्ड एविल (Beyond Evil)

यह सीरीज Netflix और Prime Video पर उपलब्‍ध है। यह वेब सीरीज वर्ष 2021 में आई थी। इस वेब सीरीज में एक जासूस की कहानी को दिखाया गया है । इसके बहन की हत्या हो जाती है और उसके लिए उसे ही दोषी ठहराया जाता है वह एक अपने शहर की स्टार स्टूडेंट थी। इस वेब सीरीज में शिन हा-क्यूं और येओ जिन-गू लीड रोल में है। यह एक क्राईम थ्रिलर वेब सीरीज है।

स्ट्रेंजर (Stranger)

इस वेब सीरीज को दो सीजन आ चुका है और दोनों सीजन हिट रहे हैं। यह एक वकील की कहानी है जिसे एक बीमारी होती है बीमारी इस प्रकार की होती है कि उसके लिए कोई भी आवाज बहुत ही सेंसिटिव होती है उसके लिए वह ऑपरेशन भी करवाता है। न्यूयॉर्क टाइम्स’ ने स्‍ट्रेंजर को साल का सर्वश्रेष्ठ टेलीविजन शो माना है।

डेली न्यूज़ 24 पर पढ़ें देश और दुनिया की ताजा ख़बरें, गेम्स न्यूज टेक बाइक कार न्यूज...