गर्मियों में खाली पेट इन 2 हरी पत्तियों का जूस, मिलेंगे 6 फायदे!

धनिया में पाए जाने वाले पोषक तत्व विटामिन-ए, सी, के, पोटैशियम, कैल्शियम, आयरन और मैग्निशियम होते हैं

ऐसे में आप रोज सुबह खाली पेट पुदीना और धनिया जूस पी लेते हैं, तो आपको कई बड़े फायदे मिल सकते हैं

अगर आप रोजाना पुदीने और धनिया का जूस पिटे है तो पेट की जलन कम और पेट ठंडा होगा 

गर्मियों में इसका जूस पीना रामबाण साबित हो सकती है, इससे फेट और कैलोरी कम होती है 

इन दो पतियों का जूस पिने से मुँह पर दाग- धब्बे हल्के पड़ जाते है पाचन तंत्र के लिए भी फायदे मंद है 

इन पतियों का जूस पीने से आपका इम्यून सिस्टम भी मजबूत होता है और शरीर ठंडा रहता है 

2025 में होलीका दहन का शुभ मुहूर्त जानिए, चूक ना जाएं!