Ather 450X: नई इलेक्ट्रिक स्कूटी की रेंज और कीमत सबको चौंका देगी! 

Ather 450X स्कूटर में डार्क मोड और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी फीचर दिया गया है  

यह स्कूटर दो नए कलर ऑप्शन मैट ग्रे और मिंट ग्रीन कलर ऑप्शन में उपलब्ध है 

Ather 450X में 2.9kwh बैटरी दी गई है 

Ather 450X फुल चार्जिंग में 116 km की रेंज होने का दावा किया गया है. 

इस स्कूटर की स्पीड 3.3 सेकेंड में 0 से 40kmph पहुंच जाती है 

स्कूटर का इलेक्ट्रिक मोटर 6kW पावर जनरेट करता है जो 8bhp के बराबर है 

Ather 450X के एक्स-शोरूम प्राइस 1,50,657 रुपये हैं  

TVS Apache RTR 160: दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश लुक्स!