बालों के अंडा लगाने से मिलते है गजब फायदे

अंडे के पीले हिस्से में मौजूद पोषक तत्व बालों को डीप कंडीशनिंग देते हैं 

ये बालों को पोषण और मॉइस्चराइज करता है, जिससे बालों का टूटना कम होता है 

इसके साथ ही इससे बाल सॉफ्ट, सिल्की और मजबूत बनते हैं 

सप्ताह में दो बार अंडे का पीला हिस्सा लगाने से बालों का गिरना और झड़ना बंद हो सकता है 

जिन लोगों को दो मुंहे बालों की समस्या है उन्हें भी अंडे का पीला हिस्सा लगाने की सलाह दी जाती है 

सप्ताह में 2 बार अंडे के पीले हिस्से का इस्तेमाल कर सकते हैं 

जिन लोगों के बाल हर मौसम में ड्राई रहते हैं उन्हें नियमित तौर अंडे का पीला हिस्सा लगाने की सलाह दी जाती है 

क्या आपको पता है देशी फ्रूट तरबूज खाने के फायदे