BMW G310 RR की एंट्री से मचा बवाल, फीचर्स देख दंग रह जाएंगे! 

इस स्पोर्ट्स बाइक में डुअल शार्क फिन एलईडी टेललाइट के साथ ही क्लिप ऑन हैंडलबार हैं। 

इसमें Bi-LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और एलईडी टर्न इंडिकेटर लगे होंगे। 

BMW G310 RR में 312.2cc का लिक्विड कूल्ड सिंगल सिलिंडर इंजन लगा होगा 

जो कि 34bhp की पावर और 27.3Nm टॉर्क जेनरेट करेगा।  

इसमें Rain, Urban, Sport और Track जैसे 4 राइडिंग मोड्स देखने को मिलेंगे 

बाइक में अडजस्टेबल यूएसडी फ्रंट फॉर्क के साथ ही अडजस्टेबल रियर मोनोशॉक अब्जॉर्बर लगे हैं। 

BMW G310 RR की कीमत 3.05 लाख रुपये (एक्स शोरूम) है। 

सिर्फ 1 चार्ज में कमाल! Realme GT 7T ने सबको कर दिया हैरान