Hero Vida V2 Pro की रेंज जानकर सब हो गए हैरान
इसमें BLE, 4G wi-Fi कनेक्टिविटी मिलती है। इसमें क्रूज कंट्रोल के साथ नेविगेशन फीचर भी मिलता है।
Hero Vida V2 Pro में 3.94 kWh की बैटरी दी गई है
Hero Vida V2 Pro स्कूटर में 165 किलोमीटर तक की सिंगल चार्ज रेंज मिलती है।
ये स्कूटर महज 2.9 सेकेंड्स में 0-40 किमीमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है
Hero Vida V2 Pro में इको, राइड, स्पोर्ट और कस्टम जैसे 4 राइडिंग मोड मिलते हैं।
Hero Vida V2 Pro की एक्स शोरूम प्राइस 1,35,000 रुपये है।
Vivo T4x 5G की स्पीड देख उड़े होश, कीमत भी चौंकाएगी!