YouTube पर 1 लाख व्यूज़ से कितनी कमाई? सच जानिए!
यूट्यूब पर क्वालिटी कंटेंट से ज्यादा पैसे मिलने की संभावना रहती है.
यूटूब पर जब भी कोई क्रिएटर ओरिजिनल कंटेंट बनाता है तो उस कंटेंट पर YouTube , Google Adsense के माधयम से ad चलाता है
यूट्यूब से क्रिएटर लॉन्ग वीडियो से + Ads + Sponsorship से ज्यादा कमाई होती है, लगभग क्रिएटर स्पॉन्सरशिप पर डिपेंड है
भारत में CPM कम ₹100 होने के कारण 1 लाख व्यूज़ पर कमाई ₹3,000 तक हो सकती है।
8 मिनट से ज्यादा लम्बे वीडियो में मिड रोल ऐड जोड़े जा सकते है, जिससे 1 लाख व्यूज पर आमदनी दोगुनी हो जाती है
यूट्यूब पर प्रदर्शित होने वाले विज्ञापनों में skippable और non-skippable विज्ञापन होते है
अगर दर्शक ऐड ब्लॉकर का इस्तेमाल करते है या स्किप करने योग्य विज्ञापनों को जल्दी बंद कर देते है,तो क्रिएटर की कमाई पर प्रभाव पड़ता है