फैमिली के लिए जबरदस्त कार Innova Crysta मिलेगी अब सस्ते दामों मे

Toyota Innova Crysta का ग्लोबल डेब्यू कर सकती है. अपकमिंग इनोवा हाईक्रॉस की बिक्री इनोवा क्रिस्टा के साथ होगी 

 Innova Crysta में रियर कैमरा, ऑटो-फोर्ड मिरर, डैश कैम, डायमंड कट अलॉय व्हील, वुडन पैनल जैसे फीचर्स शामिल हैं 

 Innova Crysta में 2.4-लीटर का डीजन इंजन दिया गया है। 

इसका मैनुअल वेरिएंट 150Bhp की मैक्सिमम पावर और 343 Nm का पीक टॉर्क दिया है 

 Innova Crysta का माइलेज 15.6 किलो मीटर प्रति लीटर है 

Innova Crysta कार सिल्वर, अवंत गार्डे ब्रॉन्ज़, क्रिस्टल शाइन ब्लैक, ग्रे, सुपर व्हाइट और गार्नेट रेड जैसे 6 रंगों में उपलब्ध है 

 Innova Crysta की एक्स शोरूम कीमत 17.86 लाख रूपये रखी गई है

नेताओ की शान Fortuner Legender के जानिए लक्जरी फीचर्स

Next Story