अब आया असली बाप! KTM RC 390 ने मचा दिया धमाल
बाइक में एलईडी लाइटिंग के साथ बिल्कुल नया फ्रंट हेडलैंप दिया गया है
बाइक को साइड फेयरिंग के लिए नया पेंट स्कीम और डिजाइन भी दिया गया है.
इसमें बीएस 6 373cc सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलता है
यग 9,000rpm पर 42.9bhp की पावर और 7,000rpm पर 37Nm का पीक टॉर्क देता है.
इसमें 13.7-लीटर फ्यूल टैंक के साथ-साथ रिडिजाइन किए गए टेल सेक्शन के साथ-साथ साइड-स्लंग एग्जॉस्ट भी मिलता है.
इसमें एक 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है जो एक स्लिपर क्लच और एक डबल डायरेक्शन क्विकशिफ्टर से लैस है
KTM RC 390 की कीमत ₹3.14 लाख (एक्स-शोरूम) रखी गई है
Vivo V40e 5G ने मचाई तबाही! इतनी कम कीमत में इतने फीचर्स?