Ninja Z900 आई, रफ्तार देखकर सबके होश उड़ गए! 

Kawasaki Z900 बाइक में एग्रेसिव फ्रंट फेशिया के साथ LED हेडलैंप और LED DRL दिए गए हैं। 

समें नया ब्लूटूथ इनेबल्ड 4.3 इंच TFT डिस्प्ले दिया गया है 

इस बाइक में 948cc का लिक्विड-कूल्ड, इनलाइन फोर-सिलिंडर इंजन दिया गया है 

बाइक का इंजन 9,500 rpm पर 125PS का पावर और 7,700 rpm पर 98.6Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करता है। 

बाइक में सस्पेंशन ड्यूटी के लिए अपसाइड-डाउन फ्रंट फोर्क्स और रियर मोनो-शॉक दिए गए हैं। 

बाइक के फ्रंट में ट्विन डिस्क और बैक में सिंगल रोटर दिया गया है। 

Ninja Z900 की एक्स-शोरूम कीमत 7.99 लाख रुपये है। 

Tecno Pova 6 Neo 5G में दमदार बैटरी और फीचर!