Oppo Find N3 5G: फोल्डेबल फोन में धमाका, देखें जबरदस्त फीचर्स!

Oppo Find N3 5G को 6.8 इंच की फुल एचडी एमोलेड डिस्प्ले मिलने वाली है, यह 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ आएगी। 

Oppo Find N3 5G में मीडियाटेक का डायमेनसिटी 9200 प्रोसेसर दिया गया है।  

Oppo Find N3 5G में प्राइमरी कैमरा 50 मेगापिक्सल का, सेकंडरी कैमरा 32 मेगापिक्सल का टेलीफोटो सेंसर है। 

Oppo Find N3 5G सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 32 मेगापिक्सल कैमरा दिया गया है। 

Oppo Find N3 5G में 4300mAh की बैटरी दी गई है जो कि 44 वॉट की फास्ट चार्जिंग से चार्ज होगी।  

फोन को Cream Gold और Sleek Black कलर ऑप्शन के साथ लॉन्च किया गया है। 

Oppo Find N3 5G की शुरुआती कीमत में 74,999 रुपये है

Nissan Magnite धांसू SUV, जबरदस्त फीचर्स और कीमत देखें!