Realme P3 5G आया तूफान बनकर, देखिए दमदार फीचर्स! 

Realme P3 5G में 6.67 इंच का फुल एचडी प्‍लस एमोलेड डिस्‍प्‍ले दिया गया है। यह 2400 ×1080 पिक्‍सल्‍स का रेजॉलूशन है। 

Realme P3 5G में Snapdragon 6 Gen 4 प्रोसेसर दिया गया है।  

Realme P3 5G में 50MP का रियर कैमरा दिया गया है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का पोर्ट्रेट कैमरा फोन मे है 

Realme P3 5G सेल्‍फी कैमरा 16 मेगापिक्‍सल का है।

Realme P3 5G में 6000 एमएएच की बैटरी है, जोकि 45 वॉट की फास्‍ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।  

जिसमें रियलमी यूआई 6 की लेयर है। फोन में इन-डिस्‍प्‍ले फ‍िंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है।  

Realme P3 5G को तीन कलर्स- स्‍पेस सिल्‍वर, कॉमेट ग्रे और नेबुला पिंक में लाया गया है 

POCO C71 5G आया तूफान बनकर! कीमत जानकर रह जाओगे दंग!