TECHNO POVA NEO 5G: कम कीमत में तगड़ा गेमिंग फोन! 

Tecno Pova Neo 4G स्मार्टफोन की तरह 6.78” का Full HD+ डिस्प्ले देखने को मिल सकता है  

TECHNO POVA NEO 5G में  मीडियाटेक हीलियो जी99 प्रोसेसर मिलेगा 

जिसमें 8GB रैम के साथ 128GB स्टोरेज और 8GB स्टोरेज के साथ 256GB स्टोरेज मिलेगी 

TECHNO POVA NEO 5G के फ्रंट में 8MP का कैमरा दिया जा सकता है 

इस फोन के बैक पर हमें 108MP का Ai ड्यूल कैमरा देखने को मिल सकता है 

इस स्मार्टफोन पर 7000mAh की बैटरी दी जा सकती है। जो 33W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट कर सकता है।

TECHNO POVA NEO 5G के लिए 19,999 रुपए से शुरू होती है

Redmi 14C 5G: सस्ता 5G फोन, जानें क्या है खास!