Tecno POP 9 5G सस्ता 5G फोन! कीमत और फीचर्स चौंका देंगे

इस स्मार्टफोन पर NFC फीचर के साथ 6.67” का बढ़ा सा आईपीएस एलसीडी डिस्प्ले दिया गया गया है। 

इस 5G स्मार्टफोन पर MediaTek Dimesity 6300 का प्रोसेसर दिया गया है। 

Tecno POP 9 5G में 5000mAh का बढ़ा सा बैटरी देखने को मिल जाता है। जो 15W के फास्ट चार्जिंग फीचर को सपोर्ट करता है। 

Tecno POP 9 5G के फ्रंट पर 8 मेगापिक्सेल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल जाता है। 

इस फोन में LED फ्लैश यूनिट के साथ 48-मेगापिक्सल का Sony IMX582 सेंसर दिया गया है

इस फोन को फोन ऑरोरा क्लाउड, एज्योर स्काई और मिडनाइट शैडो कलर ऑप्शन में पेश किया गया है।

Tecno POP 9 5G की कीमत ₹9,999 है 

OnePlus Nord 2T 5G फ्लैगशिप किलर! ऐसी परफॉर्मेंस देखी है?